रामगढ़ हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष को झूठे केस में फंसाया गया

414 पर बिजली चोरी के खिलाफ प्राथमिकी रांची : बिजली चोरी के खिलाफ चले छापेमारी अभियान में 1825 परिसरों की जांच की गयी, जिसमें 414 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गये. इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर 85.94 लाख रुपये का जुर्माना किया गया. रांची में 92, गुमला में 15, जमशेदपुर में 60, चाईबासा में 25, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 9:17 AM
414 पर बिजली चोरी के खिलाफ प्राथमिकी
रांची : बिजली चोरी के खिलाफ चले छापेमारी अभियान में 1825 परिसरों की जांच की गयी, जिसमें 414 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गये. इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर 85.94 लाख रुपये का जुर्माना किया गया. रांची में 92, गुमला में 15, जमशेदपुर में 60, चाईबासा में 25, धनबाद में 22, चास में 29, डालटेनगंज में 22, गढ़वा में 35, दुमका में 54, देवघर में 39, साहेबगंज में 21, हजारीबाग में 19, रामगढ़ में 15, कोडरमा में आठ व गिरिडीह में 49 लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जुर्माना किया गया है.