profilePicture

EXPO – 2018 : एक्‍सपो मेले की तैयारी पूरी, डीलर्स मीट के साथ आयोजन पर चर्चा

रांची : जेसीआई रांची की ओर से आयोजित एक्‍सपो उत्‍सव 2018 का आयोजन मोरहाबादी मैदान में 5 से 9 अक्‍टूबर तक किया जायेगा. मेले की तैयारी अपने अंतिम चरण में है. इसी सिलसिले में आज शुक्रवार को डीलर्स मीट का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सिटी एसपी अमन कुमार एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2018 9:53 PM
an image

रांची : जेसीआई रांची की ओर से आयोजित एक्‍सपो उत्‍सव 2018 का आयोजन मोरहाबादी मैदान में 5 से 9 अक्‍टूबर तक किया जायेगा. मेले की तैयारी अपने अंतिम चरण में है. इसी सिलसिले में आज शुक्रवार को डीलर्स मीट का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सिटी एसपी अमन कुमार एवं विशिष्‍ठ अतिथि के रूप में दीपक मारू मौजूद थे.

एक्सपो के चीफ-कोऑर्डिनेटर गौरव अग्रवाल ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी एक्सपो रांची के लोगो के लिए नयी चीजें करने वाला है और इसके लिए संस्था का हर सदस्य दिन-रात मेहनत कर रहा है. एक्सपो के होर्डिंग्स पूरे रांची शहर में देखे जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर भी इन दिनों एक्सपो पूरी तरह से छाया हुआ है.

इस साल एक्सपो परिसर को नया रूप देने के लिए गोवा से मशहूर डेकोरेटर भी आ रहे हैं. पुरी के सैंड आर्टिस्ट भी अपनी कला का रंग बिखेरेंगे. शनिवार की रात खास होने वाली है. इस दिन मिड-नाईट बाजार का आयोजन किया जायेगा, जिसमें देश-विदेश के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.

हर दिन एक्सपो में कई तरह के प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा. इनमें पेंटिंग, हेल्थी बेबी शो, फैंसी ड्रेस, एक्सपो टॉप शेफ, नृत्य प्रतियोगिता, डॉग शो, वॉयस ऑफ एक्सपो, मिस्टर एंड मिस एक्सपो, स्टैंड अप कॉमेडी आदि शामिल रहेंगे. बच्‍चों के लिए खास फन-गोला एम्यूजमेंट पार्क बनाया जा रहा है, साथ ही 10 रुपये के एंट्री टिकट के साथ शहर के मशहूर 50 से भी ज्यादा रेस्तरां, सलून एवं दुकानों के डिस्काउंट कूपन मिलेंगे.

एक्सपो में हर वर्ग के लोगो के जरुरत के अनुसार हर तरह के 300 से भी ज्यादा स्‍टॉल लगाये जा रहे हैं. ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, कंप्यूटर, रियल एस्टेट, खाद्य पदार्थ, एजुकेशनल, कॉस्मेटिक, रंग बिरंगी लाइटिंग, फर्नीचर आदि सभी सामान एक छत के नीचे उपलब्ध होंगे. महिला उद्यमियों के लिए अलग से पिंक हैंगर बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version