Advertisement
इश्कबाजी व फर्जी शराब कांड में फंसे इंस्पेक्टर को हटाने की अनुशंसा
रांची : राजधानी में ड्यूटी के दौरान इश्कबाजी और फर्जी शराब कांड में फंसे इंस्पेक्टर सहित अन्य इंस्पेक्टरों को रांची जिला पुलिस बल से हटा कर दूसरे स्थान पर पोस्टिंग करने की अनुशंसा रांची एसएसपी अनीश कुमार गुप्ता ने की है. उन्होंने इंस्पेक्टर के नाम सहित स्थानांतरण की अनुशंसा पुलिस मुख्यालय से की है. एसएसपी […]
रांची : राजधानी में ड्यूटी के दौरान इश्कबाजी और फर्जी शराब कांड में फंसे इंस्पेक्टर सहित अन्य इंस्पेक्टरों को रांची जिला पुलिस बल से हटा कर दूसरे स्थान पर पोस्टिंग करने की अनुशंसा रांची एसएसपी अनीश कुमार गुप्ता ने की है. उन्होंने इंस्पेक्टर के नाम सहित स्थानांतरण की अनुशंसा पुलिस मुख्यालय से की है.
एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय के आइजी कार्मिक को बताया है कि रांची जिला बल में पदस्थापित डोरंडा के पूर्व थानेदार आबिद खां, धुर्वा के पूर्व थानेदार तालकेश्वर राम को अवैध शराब बरामदगी मामले में प्रशासनिक दृष्टिकोण से पुलिस लाइन में वापस भेज दिया गया था. जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना के पूर्व थानेदार मिथिलेश कुमार पर एक महिला ने आरोप लगाये थे. इसके बाद उन्हें निलंबित कर पुलिस केंद्र में वापस भेजा गया था. वर्तमान में वह पुलिस केंद्र में कार्यरत हैं.
वहीं दूसरी ओर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार राय निकट भविष्य में सेवानिवृत होनेवाले हैं. अधिक उम्र होने की वजह से वह शारीरिक रूप से सक्षम नहीं है. इसके अलावा इंस्पेक्टर अटल शांडिल्य पुलिस केंद्र रांची में प्रतिनियुक्त हैं. वह शारीरिक और मानसिक रूप से काम करने में अक्षम है. वहीं निलंबित इंस्पेक्टर अनिल और शांता प्रसाद को भी हटाने की अनुशंसा की गई. इसलिए उक्त लोगों को रांची जिला बल से हटाकर दूसरे स्थान पर पदस्थापित किया जाये. एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों को यह भी बताया है कि राजधानी में बड़े- बड़े कार्यक्रम होते रहते हैं. इसके अलावा विधि-व्यवस्था की समस्या और क्राइम की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement