विश्‍व हृदय दिवस पर IACC की ओर से जागरुकता कार्यक्रम

रांची : झारखण्ड आईएसीसी (इण्डियन एशोसियेशन ऑफ क्लिनिकल कार्डियोलाजिस्ट्स) के तत्‍वावधान में शनिवार 29 सितंबर 2018 को मोरहाबादी मैदान में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर पैदल चलने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वस्थ्य हृदय के लिए व्यायाम की आवश्यकता के प्रति अभियान के रूप में जागरूकता फैलाना था. डॉ वीके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2018 4:14 PM

रांची : झारखण्ड आईएसीसी (इण्डियन एशोसियेशन ऑफ क्लिनिकल कार्डियोलाजिस्ट्स) के तत्‍वावधान में शनिवार 29 सितंबर 2018 को मोरहाबादी मैदान में विश्व हृदय दिवस के अवसर पर पैदल चलने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वस्थ्य हृदय के लिए व्यायाम की आवश्यकता के प्रति अभियान के रूप में जागरूकता फैलाना था.

डॉ वीके जगनाणी ने कहा कि भारत में पिछले कुछ वर्षों में हृदय रोग में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है. इसका मुख्य कारण तनाव, अवसाद, शारीरिक एवं मानसिक अकर्मण्यता के साथ में फास्ट फूड है.

उन्‍होंने कहा कि अगर किसी को मधुमेह, रक्तचाप, इश्चिमिक हार्ट डिजीज है तो चिकित्सक की देखरेख में नियमित रूप से परीक्षण एवं औषधि का सेवन करना चाहिए. लाइफ स्टाइल मॉडिफिकेशन तथा नियमित व्यायाम अवश्य करें. इस अवसर पर कई हृदय रोग विशेषज्ञ और एसोसिएशन के सदस्‍य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version