धनबाद : भाजपा कार्यकर्ताओं से पीएम ने की सीधी बात, चुनाव परिणाम के बजाय बूथ पर ध्यान दें कार्यकर्ता : नरेंद्र मोदी

धनबाद : चुनाव परिणाम क्या होगा इसकी चिंता छोड़ कर बूथ का परिणाम क्या होगा इस पर चिंतन करें कार्यकर्ता. अगले चुनाव में भाजपा की जीत निश्चित है. बस विपक्ष के झूठ का जवाब जनता तक पहुंचाते रहें. यह बातें शनिवार को मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के दौरान धनबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2018 8:04 AM
धनबाद : चुनाव परिणाम क्या होगा इसकी चिंता छोड़ कर बूथ का परिणाम क्या होगा इस पर चिंतन करें कार्यकर्ता. अगले चुनाव में भाजपा की जीत निश्चित है. बस विपक्ष के झूठ का जवाब जनता तक पहुंचाते रहें.
यह बातें शनिवार को मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के दौरान धनबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से सीधी बात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उन्होंने देश के पांच संसदीय क्षेत्रों धनबाद, चित्तौड़गढ़, बस्ती, विलासपुर एवं मंदसौर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब दिया.
पीएम शाम लगभग 4.55 बजे ऑनलाइन हुए. कहा कि तकनीक के माध्यम से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से इस तरह का संवाद किसी भी दल में नहीं होता. कहा नरेंद्र मोदी एेप के जरिये कार्यकर्ताओं से मिलने वाले सुझाव से देश की जनता का नब्ज समझ में आती है. कहा मेरा बूथ सबसे मजबूत केवल कार्यक्रम नहीं बल्कि हर पार्टी कार्यकर्ता का संकल्प होना चाहिए.
नाकाम विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस
पीएम ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पिछले चार वर्षों में कांग्रेस नाकाम विपक्ष की भूमिका ही निभाते रही है. कभी सरदार वल्लभ भाई पटेल को सम्मान नहीं दिया. अब उनकी मूर्ति लग रही है तो उसे भी अपमानित करने में लगी है. कांग्रेस का काम केवल कीचड़ उछालो, लोगों को गुमराह करो रह गया है.
कार्यकर्ताओं को विपक्ष द्वारा लगाये जा रहे आरोपों पर जागरूक होना होगा. सोशल मीडिया पर जवाब देना होगा. क्षेत्रीय भाषा का इस्तेमाल करें. नमो एेप पर सक्रियता बढ़ायें. उसके संदेश को फॉरवर्ड करें.

Next Article

Exit mobile version