कांके : रिनपास के कैदी वार्ड छह में कैदी लेकर आये देवघर जेल के दो सिपाही नशे में आपस में ही भिड़ गये. घटना शनिवार रात करीब 8:30 बजे की है. मारपीट में सिपाही नागेंद्र शुक्ला (38 वर्ष) के सिर, चेहरे व नाक पर गंभीर चोट आयी है. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों के अनुसार दोनों सिपाहियों में शराब पीने के समय कहासुनी हुई. इसी दौरान एक सिपाही ने नागेंद्र पर हमला कर दिया. जिससे उसके नाक व चेहरे से खून बहने लगा. इसी बीच सिपाही ने उसके सिर पर वार किया, जिससे उसका सिर भी फट गया.