पत्थलकुदवा के पास बोरे में मिला शव

रांचीः मेन रोड से अपहरण कर विजय कुमार (35 वर्ष) की पत्थर से कूच कर अपराधियों ने हत्या कर दी और शव को लेक रोड स्थित पत्थलकुदवा के पास फेंक दिया. शव बोरे में बंद था. रविवार की सुबह लोअर बाजार पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वह मूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2014 6:18 AM

रांचीः मेन रोड से अपहरण कर विजय कुमार (35 वर्ष) की पत्थर से कूच कर अपराधियों ने हत्या कर दी और शव को लेक रोड स्थित पत्थलकुदवा के पास फेंक दिया. शव बोरे में बंद था.

रविवार की सुबह लोअर बाजार पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वह मूल रूप से बोधगया का रहनेवाला था और वर्तमान में कडरू में रह रहा था. इससे पहले वह पीपी कंपाउंड में रहता था. जानकारी के अनुसार वह मेन रोड आइसीआइ बैंक के समीप गोलगप्पा बेचता था. बताया जाता है कि किराये को लेकर उसका विवाद पीपी कंपाउंड के मकान मालिक से चल रहा था.

शनिवार की रात लगभग 10.30 बजे विजय के पास मेन रोड कुछ लोग पहुंचे. सभी ने उसे थाना चलने को कहा. पुलिस ने साथ ले जानेवाले लोगों पर ही हत्या की आशंका जतायी है. उसकी हत्या पत्थर से सिर कुचल कर की गयी है. इसके बाद शव को बोरे में बंद कर फेंक दिया गया. इधर, पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस यह पता लगा रही है कि विजय के पास पहुंचनेवाले लोग कौन-कौन थे. पुलिस किराये को लेकर मकान मालिक से हुए विवाद के मामले को भी देख रही है. समाचार लिखे जाने पर पुलिस मृतक की पत्नी का बयान नहीं ले सकी थी.

Next Article

Exit mobile version