पुलिस जांच में सिद्धार्थ त्रिपाठी छेड़खानी के आरोप से मुक्त

रांचीः सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने अपनी जांच में महिला शिक्षिका से छेड़खानी के आरोप से आइएफएस सिद्धार्थ त्रिपाठी और बैकुंठ पांडेय को मुक्त कर दिया है. जांच से संबंधित रिपोर्ट भी सिटी एसपी ने एसएसपी प्रभात कुमार और डीआइजी को भेज दी है. जांच रिपोर्ट में सिटी एसपी ने इस बात का उल्लेख किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2014 6:19 AM

रांचीः सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने अपनी जांच में महिला शिक्षिका से छेड़खानी के आरोप से आइएफएस सिद्धार्थ त्रिपाठी और बैकुंठ पांडेय को मुक्त कर दिया है. जांच से संबंधित रिपोर्ट भी सिटी एसपी ने एसएसपी प्रभात कुमार और डीआइजी को भेज दी है. जांच रिपोर्ट में सिटी एसपी ने इस बात का उल्लेख किया है कि महिला का विवाद हाई क्यू इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन हरीश चतुर्वेदी से रहा था.

इसी का बदला लेने के लिए महिला ने सिद्धार्थ त्रिपाठी के खिलाफ बरियातू थाना में केस दर्ज कराया था. महिला द्वारा सिद्धार्थ त्रिपाठी और बैकुंठ पांडेय पर लगाया गया आरोप सत्य प्रतीत नहीं होता है. जांच के दौरान सिटी एसपी ने स्कूल में घटना के दिन पांच स्वतंत्र लोगों का बयान लिया था, जिन्होंने अपने बयान में बताया कि स्कूल में किसी तरह की छेड़खानी की घटना नहीं हुई थी.

उल्लेखनीय है कि स्कूल की एक शिक्षिका ने पिछले 06 अप्रैल को बरियातू थाने में आइएफएस सिद्धार्थ त्रिपाठी और बैकुंठ पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसमें महिला ने दोनों पर छेड़खानी का आरोप लगाया था. मामले में आरंभिक जांच की जिम्मेवारी सदर डीएसपी सतवीर सिंह को मिली थी. जिन्होंने अपनी सुपरविजन रिपोर्ट में महिला द्वारा लगाया गया आरोप सत्य बताते हुए आगे की कार्रवाई का आदेश दिया था. डीएसपी ने सुपरविजन रिपोर्ट एसएसपी और सिटी एसपी पास भेज दी थी, लेकिन जब मामले की जांच सिटी एसपी ने कि, तब उन्होंने प्राथमिकी में शामिल लोगों को निदरेष घोषित कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version