ओरमांझी : ग्रामीणों ने खस्सी चोरों की पिटाई कर पुलिस को सौंपा

ओरमांझी : बारीडीह के ग्रामीणों ने खस्सी चोरी करते पकड़े गये दो युवकों की जम कर धुनाई कर दी. दोनों को रिम्स में भर्ती कराया गया है. एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर चार युवक कार से बारीडीह निवासी सुरेश महतो के घर के पास पहुंचे व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 5:17 AM
ओरमांझी : बारीडीह के ग्रामीणों ने खस्सी चोरी करते पकड़े गये दो युवकों की जम कर धुनाई कर दी. दोनों को रिम्स में भर्ती कराया गया है. एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर चार युवक कार से बारीडीह निवासी सुरेश महतो के घर के पास पहुंचे व उसकी तीन खस्सी कार में लाद लिया. चौथी खस्सी लादते वक्त सुरेश महतो की उन पर नजर पड़ गयी. उसने शोर मचाया, तो ग्रामीण युवकों को पकड़ने के लिए दौड़े. यह देख युवक कार से भागने लगे.
ग्रामीणों के पथराव करने पर युवक कार छोड़ कर भागने लगे. दो युवक भागने में सफल रहे जबकि दो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उनकी पिटाई करने के बाद ओरमांझी पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने दोनों को ओरमांझी सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हेें रिम्स रेफर कर दिया गया. पुलिस ने कार जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version