रांची : 38 लावारिस शवों को मिली मुक्ति, जुमार नदी में हुआ अंतिम संस्कार

रांची : सामाजिक संस्था मुक्ति ने रविवार को 38 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया. संस्था के सदस्य सुबह रिम्स के शीतगृह पहुंचे. वहां से लावारिस शवों को निकाला व उसे अंतिम संस्कार के लिए जुमार नदी ले गये. सदस्यों ने शवों के लिए चिता सजायी गयी और पूरे विधि-विधान से शवों का अंतिम संस्कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 5:25 AM
रांची : सामाजिक संस्था मुक्ति ने रविवार को 38 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया. संस्था के सदस्य सुबह रिम्स के शीतगृह पहुंचे. वहां से लावारिस शवों को निकाला व उसे अंतिम संस्कार के लिए जुमार नदी ले गये. सदस्यों ने शवों के लिए चिता सजायी गयी और पूरे विधि-विधान से शवों का अंतिम संस्कार किया गया. संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने शवों को मुखाग्नि दी.
प्रवीण लोहिया ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक 643 शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि इस कार्य में शहर के लोगों का सहयोग रहा है.
नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा ट्रैक्टर, लकड़ियों और केरोसिन की व्यवस्था करायी गयी थी. रविवार को जुमार नदी तट पर संस्था के आशीष भाटिया, अमरजीत गिरधर,परमजीत टिंकू, रंजीत राजपाल, पंकज मिधा, आनंद गोयल, पीयूष मिढ़ा, संजय गोयल, धर्मेश कुमार, तरुण माकन, डॉ अविनाश कुमार, अमित किशोर, सुदर्शन कुमार प्रदीप कुमार, संजय सिंह, कमल चोधरी, रोहित पोद्दार, राजेश विजयवर्गीय, नीरज खैतान,पंकज चौधरी, हरीश नागपाल, दिलीप सिंह,अविनाश मिश्रा, नितेश लोहिया, अंशु मितल, संतोष कुमार,मोती सिंह,संदीप पनेजा, उज्वल जैन, जय किशोर जैन, नवीन गारोडिया, विकाश सिंघानिया, सौरभ बथवाल, राजा, सुनील अग्रवाल, मनीष जैन, मनीष तांतिया, राहुल जयसवाल, विकाश विजय अरुण आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version