रांची : सेवा सदन सब स्टेशन के 33 हजार का केबल कटा, परेशानी
रांची : सेवा सदन सब स्टेशन के 33 हजार लाइन का केबल कटने से रविवार सुबह पांच बजे से आठ बजे तक शहीद चौक के आसपास के इलाके, सेवा सदन रोड, अपर बाजार सहित अन्य बड़े इलाके को बिजली नहीं मिली. इसके बाद दिन के दस बजे से जो बिजली गयी, वह रात आठ बजे […]
रांची : सेवा सदन सब स्टेशन के 33 हजार लाइन का केबल कटने से रविवार सुबह पांच बजे से आठ बजे तक शहीद चौक के आसपास के इलाके, सेवा सदन रोड, अपर बाजार सहित अन्य बड़े इलाके को बिजली नहीं मिली.
इसके बाद दिन के दस बजे से जो बिजली गयी, वह रात आठ बजे आयी. राजभवन सब स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक केबल में खराबी आ जाने के कारण बिजली बंद थी.
फिलहाल इलाके के उपभोक्ताओं को राजभवन सब स्टेशन के सर्किट हाउस, पहाड़ी व अपर बाजार फीडर से बिजली दी जा रही है. उधर, बिजली की अनियमित आपूर्ति को लेकर एसयूसीआइ की अोर से छह अक्तूबर को विधानसभा स्थित बिजली सब स्टेशन का घेराव किया जायेगा.