रांची : बढ़ती महंगाई के खिलाफ साइकिल यात्रा पर निकलेंगे बाबूलाल मरांडी व प्रदीप यादव
रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव आठ अक्तूबर को राजधानी में साइकिल यात्रा पर निकलेंगे. झाविमो नेता साइकिल यात्रा निकाल कर महंगाई, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत का विरोध करेंगे. मोरहाबादी से बिरसा चौक तक साइकिल व रिक्शा यात्रा निकाली जायेगी़ रविवार को झाविमो महानगर की बैठक हुई़ […]
रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव आठ अक्तूबर को राजधानी में साइकिल यात्रा पर निकलेंगे. झाविमो नेता साइकिल यात्रा निकाल कर महंगाई, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत का विरोध करेंगे. मोरहाबादी से बिरसा चौक तक साइकिल व रिक्शा यात्रा निकाली जायेगी़ रविवार को झाविमो महानगर की बैठक हुई़ इसमें आंदोलन को लेकर रणनीति बनायी गयी.
बैठक में पार्टी अध्यक्ष श्री मरांडी ने पार्टी पदाधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकार की विफलता के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाने का निर्देश दिया. साथ ही आने वाले चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की टीम जल्द से जल्द बनाने को कहा. बैठक में श्री मरांडी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप संघर्ष करें, जनता झाविमो की ओर देख रही है़
2019 हमारा होगा. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त हो चुकी है़ बैठक में प्रधान महासचिव प्रदीप यादव, सुनील गुप्ता, जितेंद्र वर्मा, शिवा कच्छप, नजीबुल्लाह खान, मंतोष सिंह, अभिजीत दत्ता, सतेंद्र वर्मा, अमित सिंह, महाबीर नायक, इंदुभूषण गुप्ता, शिव शंकर साहू, पंकज पांडेय, सजल भट्टाचार्य, नीरज सिंह, सहित कई लोग शामिल हुए़ झाविमो विधायक श्री प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य के लिए हमें और संघर्ष करना होगा.
हम दूसरी पार्टियों से कमजोर नहीं है. राज्य में असली विपक्ष के रोल में हमारे कार्यकर्ता ही कार्य कर रहे हैं. रघुवर सरकार के खिलाफ जनता में काफी आक्रोश है. हमें उस आक्रोश को अपने मुहिम में जोड़ने की जरूरत है. 2019 में इस सरकार की बिदाई तय है. उन्होंने कहा कि 2019 को चुनौती के रूप में कार्यकर्ता स्वीकार करें.