profilePicture

रांची : अरगोड़ा व हिनू चौक पर फ्लाइओवर का प्रस्ताव

रांची : यातायात को सुगम बनाने के लिए अरगोड़ा चौक और हिनू चौक पर दो या तीन लेन का फ्लाइओवर बनाने पर विचार किया जा रहा है. नगर विकास विभाग, एनएचएआइ, मेकन और पथ निर्माण विभाग के अफसरों की बैठक में दोनों चौराहों पर फ्लाइओवर का निर्माण का प्रस्ताव आया है. इस दिशा में पथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 6:53 AM
an image
रांची : यातायात को सुगम बनाने के लिए अरगोड़ा चौक और हिनू चौक पर दो या तीन लेन का फ्लाइओवर बनाने पर विचार किया जा रहा है. नगर विकास विभाग, एनएचएआइ, मेकन और पथ निर्माण विभाग के अफसरों की बैठक में दोनों चौराहों पर फ्लाइओवर का निर्माण का प्रस्ताव आया है. इस दिशा में पथ निर्माण विभाग को कार्रवाई करना है.
योजना के तहत राजभवन से एयरपोर्ट और राजभवन से रांची रेलवे स्टेशन तक लाल बत्ती मुक्त (रेड लाइट फ्री) मूवमेंट की व्यवस्था तैयार की जायेगी. यानी गाड़ियां किसी भी रेड सिग्नल पर नहीं फंसेंगी.
ऐसा माना जा रहा है कि अगर इस रूट के सभी फ्लाइओवर बन जायें, तो राजभवन से रातू रोड चौराहा होते हुए गाड़ियां फ्लाइओवर के माध्यम से सीधे हरमू रोड पर उतरेंगी. फिर अरगोड़ा चौक के पहले गाड़ियां फ्लाइओवर के माध्यम से आगे तक निकल जायेंगी.
यानी रातू रोड चौक व अरगोड़ा चौक के लाल बत्ती चौराहा में गाड़ियां को फंसना नहीं पड़ेगा. इसी तरह हिनू चौक पर फ्लाइओवर बन जाने से गाड़ियों को हिनू चौक के जाम में फंसना नहीं पड़ेगा, बल्कि सारी गाड़ियां ऊपर ही ऊपर एयरपोर्ट रोड पर चली जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version