Advertisement
आज बंद रहेंगे पेट्रोल पंप
रांची : झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (जेपीडीए) के आह्वान पर रांची समेत पूरे झारखंड के पेट्रोल पंप सोमवार को 12 घंटे के लिए बंद रहेंगे. झारखंड में पेट्रोलियम उत्पादों पर अधिक वैट के विरोध में यह बंद बुलायी गयी है. सोमवार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक पंप पूरी तरह से बंद रहेंगे. […]
रांची : झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (जेपीडीए) के आह्वान पर रांची समेत पूरे झारखंड के पेट्रोल पंप सोमवार को 12 घंटे के लिए बंद रहेंगे. झारखंड में पेट्रोलियम उत्पादों पर अधिक वैट के विरोध में यह बंद बुलायी गयी है. सोमवार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक पंप पूरी तरह से बंद रहेंगे.
जेपीडीए के प्रवक्ता प्रमोद कुमार ने कहा कि बंद के कारण झारखंड के 1200 से अधिक पंप प्रभावित होंगे. जबकि, रांची जिले के 110 से अधिक पंप प्रभावित होंगे. शाम छह बजे के बाद पंप को खोल दिया जायेगा.
रुक गया है ग्रोथ : जेपीडीए के पदाधिकारियों के अनुसार 24 सितंबर 2015 के पहले झारखंड में डीजल पर वैट 18 प्रतिशत और पेट्रोल पर 20 प्रतिशत वैट लिया जाता था. इस अवधि में डीजल की बिक्री 1.30 लाख किलो लीटर प्रति माह थी.
तब हर साल डीजल की बिक्री में 10 प्रतिशत का ग्रोथ होता था. इस हिसाब से वर्तमान समय में डीजल की बिक्री प्रति माह दो लाख किलो लीटर होनी चाहिए थी. अभी 22 प्रतिशत वैट होने के कारण हर माह डीजल की बिक्री 1.44 लाख किलो लीटर ही हो रही है. ग्रोथ रुकने की वजह से लगभग 55,556 किलो लीटर डीजल की कम बिक्री हो रही है.
झारखंड में अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक है कीमत
19 सितंबर 2018 के आंकड़ों के अनुसार झारखंड के बोकारो में डीजल की कीमत 78.17 रुपये प्रति लीटर था. जबकि, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया टाउन में 76.44 रुपये प्रति लीटर था. इसी प्रकार धनबाद में कीमत 78.24 रुपये, तो आसनसोल में कीमत 75.91 रुपये प्रति लीटर था. वहीं जामताड़ा में कीमत 78.35 रुपये, तो चितरंजन में कीमत 76.09 रुपये प्रति लीटर रही.
झारखंड में पहले सस्ता था डीजल
24 फरवरी 2015 को झारखंड में डीजल की कीमत 48.60 रुपये प्रति डीलर थी. इसी अवधि में उत्तर प्रदेश में 52.21 रुपये और पश्चिम बंगाल में 51.44 रुपये प्रति लीटर थी. झारखंड में वैट अधिक होने के कारण डीजल की कीमत अन्य राज्यों की अपेक्षा झारखंड में महंगी हो गयी. 16 सितंबर 2018 में झारखंड में इसकी कीमत 77.85 रुपये प्रति लीटर, उत्तर प्रदेश में 75.54 रुपये और पश्चिम बंगाल में कीमत 73.62 रुपये प्रति लीटर है. झारखंड में कीमत अधिक हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement