14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची जहरीली शराब से मौत मामला: दो शवों को जलाने की थी तैयारी, श्मशान से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए ले गयी पुलिस

हातमा बस्ती के नीचे टोला में पसरा मातम, परिजनों की चीत्कार से गमगीन है माहौल गोंदा थाना क्षेत्र की हातमा बस्ती स्थित नीचे टोला में रविवार को जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गयी. जानकारी मिलने के बाद एसएसपी अनीश गुप्ता, सिटी एसपी अमन कुमार दल-बल के साथ हातमा बस्ती पहुंचे. विजय […]

हातमा बस्ती के नीचे टोला में पसरा मातम, परिजनों की चीत्कार से गमगीन है माहौल
गोंदा थाना क्षेत्र की हातमा बस्ती स्थित नीचे टोला में रविवार को जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गयी. जानकारी मिलने के बाद एसएसपी अनीश गुप्ता, सिटी एसपी अमन कुमार दल-बल के साथ हातमा बस्ती पहुंचे. विजय मिर्धा और अशोक राम के शव को नीचे टोला स्थित श्मशान घाट ले जाया गया था. जलाने की तैयारी भी कर ली गयी है.
उसी समय सदर डीएसपी दीपक पांडेय, बरियातू थाना और गोंदा थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए अर्थी से उठा कर रिम्स ले जाया गया. रिम्स में गोंदा व बरियातू पुलिस ने फर्द बयान लिया और उसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया. फिर देर रात सभी शवाें का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
रांची : पिंटू ठाकुर उर्फ पिंटू शर्मा की मौत की खबर मिलने के बाद पुलिस हातमा बस्ती के नीचे टोला स्थित उसके घर पहुंची. शव उठाने के लिए आरमन एंबुलेंस के कर्मचारी स्ट्रेचर ले कर वहां पहुंच गये थे. लेकिन, पिंटू शर्मा की मां और उसकी छोटी बेटी शव को रिम्स ले जाने से रोकने लगीं.
पिंटू शर्मा की मां का कहना था कि पोस्टमार्टम में शव को चीर-फाड़ कर बर्बाद कर दिया जायेगा. पिंटू की मां बार-बार पुलिस से उलझ जा रही थी. वह शव उठाने के लिए आगे बढ़े एंबुलेंस के कर्मचारी को हटा दे रही थी. पिंटू के शव को बांध दिया गया था. घर के बारह अर्थी भी तैयार रखी गयी थी. यदि पुलिस के पहुंचने में थोड़ी देर और होती, तो लोग इस शव को भी श्मशान घाट ले जा चुके होते.
बाद में लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह और पिंटू के भाई ने अपनी मां को समझाया कि पोस्टमार्टम केवल मरने का कारण जानने के लिए किया जायेगा. उसमें चीर-फाड़ नहीं की जायेगा. उसके बाद पिंटू की मां मानी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बाद में पिंटू की मां रिम्स के पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंच गयी. वहां भी वह दहाड़े मार कर रो रही थी.
मुहल्ले से शराब गायब करा दी गयी थी
शनिवार रात ही जहरीली शराब पीकर बीमार होने की जानकारी कुछ लोगों को मिल गयी थी. रात में ही मुहल्ले में जिस घर में चुलाई शराब बनती थी, वहां से अवैध शराब व शराब बनाने की सामग्री गायब करा दी गयी थी. रात में ही पूरे मुहल्ले में कह दिया गया था कि शराब पीने से बीमार पड़ने या मौत होने की बात कोई नहीं कहेगा. इसलिए रविवार सुबह मुहल्ले में शराब पीने की बात कोई भी नहीं कह रहा था.
सीएस के आदेश पर मेडिकल कैंप ने की जांच
सिविल सर्जन के आदेश पर हातमा के सामुदायिक विद्यालय में मेडिकल कैंप लगाया गया है. वहां मेडिकल टीम ने पुरुषों के शराब पीने की जांच की. बाद में महिलाओं की भी जांच की गयी. इस टीम में शहरी स्वास्थ्य मिशन के द्वारा डॉ एस मंडल, डॉ विक्रम स्मार्ट, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक तबरेज अहमद व लैब टेक्निशियन सुभाष बेदिया शामिल थे.
सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम कर रही है कैंप
एसएसपी के आदेश पर सिटी एसपी अमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम हातमा के नीचे टोला में कैंप कर रही है. इसमें सदर डीएसपी दीपक पांडेय, गोंदा थाना प्रभारी, लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह और बरियातू थाना प्रभारी अजय कुमार केसरी शामिल हैं.
उनके साथ पुलिस बल भी वहां कैंप कर रही है. मंत्री, एडीजी, उपायुक्त, एसएसपी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे सूचना मिलते ही उपायुक्त राय महिमापत रे, एसएसपी अनीश गुप्ता,सीओ धनंजय सिंह, सिटी एसपी अमन कुमार, सदर डीएसपी दीपक पांडेय सहित गोंदा,बरियातू व लालपुर के थाना प्रभारी व पुलिसकर्मी पहुंचे़ बाद में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, एडीजी आरके मल्लिक, डीआइजी एवी होमकर भी जानकारी लेने हातमा बस्ती पहुुंचे़ एसएसपी अनीश गुप्ता, सिटी एसपी अमन कुमार ने मृतकों के परिजनों से भी जानकारी ली़ हालांकि घरवालों ने बीमार रहने की बात बतायी, किसी ने शराब पीने की पुष्टि नहीं की़
तीन लोगाें की मौत तबीयत खराब होने से हुई : एसएसपी
रांची़ : शराब से हुई मौत का मामला सामने आने के बाद एसएसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अशोक राम उर्फ अशोक मिर्धा की तबीयत शनिवार की रात खराब हुई थी. रविवार को दिन के 2.30 बजे उलटी हुई. उसके बाद वे सो गये़
शाम सात बजे पता चला कि उनकी मृत्यु हो गयी़ परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि 10 दिनों से उनकी तबीयत खराब थी. शनिवार को सुबह बाहर निकले थे़ थोड़ी देर बाहर टहल कर घर आ गये थे़ वहीं पिंटू शर्मा उर्फ पिंटू ठाकुर की भी तबीयत शनिवार को दिन के 12. 30 बजे खराब हुई़ उन्हें भी तीन उलटी हुई़
तबीयत ठीक नहीं होने पर तीन बजे उन्हें रिम्स ले जाया गया, जहां पांच बजे मृत्यु हो गयी़ उधर बिल्लू मिर्धा की तबीयत रविवार सुबह आठ बजे चाय पीने के बाद खराब हुई़ उलटी के बाद वे बिस्तर पर लेट गये और दस बजे मृत्यु हो गयी़ उनके पैर में तकलीफ होने के कारण वे घर में रह रहे थे़
जबकि विजय मिर्धा की तबीयत शुक्रवार से खराब थी़ शनिवार को उन्हें एमएसएम मेमोरियल अस्पताल बूटी मोड़ भर्ती कराया गया था़ वहां आठ बजे उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से हो गयी. जबकि पारस ठाकुर (75 वर्ष) एक सप्ताह से बीमार थे. उन्हें 27 सितंबर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था़ कमजोरी व अधिक उम्र के कारण रविवार को उनकी मृत्यु हो गयी. प्रयाग नागरथी की मृत्यु हार्ट अटैक से होने की बात सामने आयी है.
जबकि गंभीर रूप से बीमार फुलमनी देवी(70वर्ष) रिम्स के आइसीयू में भर्ती हैं. घरवालों ने शराब के सेवन की बात नहीं बतायी है, जबकि चिकित्सकों ने शराब सेवन करने से तबीयत खराब होने का संदेह जताया है़
नकली शराबकांड की जांच के लिए एसआइटी का गठन
रांची : गोंदा थाना क्षेत्र के हातमा बसती में अवैध/नकली शराब से हुई मौत की जांच और छापेमारी के लिए सीआइडी ने एसआइटी का गठन किया है. क्षेत्रीय डीएसपी तौकिर आलम एसआइटी का नेतृत्व करेंगे. जहरीली और नकली शराब से हुई मौत से जुड़े कुल 25 मामलों की जांच फिलवक्त सीआइडी कर रही है. रांची के डोरंडा व सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में हुई मौत की जांच अभी सीआइडी ही कर रही है.
शराब से मौत मामले में विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
सरकार के निकम्मेपन के कारण हुई घटना: कांग्रेस
रांची : जहरीली शराब पीने से हुई पांच लोगों की मृत्यु पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा यह शासन और प्रशासन का निकम्मापन है. यह घटना मुख्यमंत्री आवास से महज कुछ दूरी पर हुई है. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में शराब बेचनेवाले की तनख्वाह 25 से 30 हजार हो और शिक्षकों को पांच हजार मिले, उस राज्य में यह घटना तो घटती ही रहेगी.
इससे पहले श्री सहाय हातमा बस्ती जाकर पीड़ित परिवारों से मिले और उन्हें सांत्वना दी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि सरकार ने शराब बेचने का निर्णय लेते हुए कहा था कि अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए सरकार स्वयं शराब बेचेगी. सरकार के इस फैसले के बाद मौत का सिलसिला जारी है और सरकार चुप बैठी है.
इस्तीफा दें सीएम : झाविमो
रांची़ : झाविमो प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत के मामले में सरकार दोषी है़ सरकार की दोहरी नीति इसके लिए जिम्मेदार है़ यह घटना मुख्यमंत्री आवास के थाना क्षेत्र की है. दूसरी जगह कितनी भयावह स्थिति होगी, इसका अंदाज लगाया जा सकता है़ श्री सिंह ने कहा है कि राजधानी में जहरीली शराब के सेवन से लगातार हो रही मौत पर अंकुश लगाने में राज्य सरकार नाकाम रही है़
अगर नैतिकता बची है, तो सीएम अपने पद से इस्तीफा दे़ं श्री सिंह ने कहा कि एक ओर सरकार नशामुक्त गांव को एक लाख प्रोत्साहन राशि देने का एलान करती है, तो दूसरी तरफ खुद गांव-गांव में मयखाने खुलवा कर शराब का सेवन करने के लिए लोगों को प्रेरित करती है़ अगर सरकार अवैध शराब के कारोबार पर गंभीर होती, तो आज घटना की पुनरावृत्ति नहीं होती़
शराब माफिया सरकार को दे रहे चुनौती : आप
रांची : हातमा में जहरीली शराब से हुई मौत पर आम आदमी पार्टी (आप) ने चिंता जतायी है. प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मुंडा ने कहा कि अवैध शराब का कारोबार पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर फैला हुआ है. ऐसी घटनाएं पुलिस-प्रशासन और अवैध शराब बनाने वाले माफिया से सांठ-गांठ का परिणाम है. माफिया सरकार को चुनौती दे रहे हैं और सरकार चुप बैठी है. पार्टी ने मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये सहयोग राशि देने की मांग की है.
रघुवर सरकार का पुतला जलायेगी माले
रांची : माले ने कांके रोड के हातमा में शराब पीने से हुई मौत पर नाराजगी जतायी है. माले के जिला सचिव भुवनेश्वर केवट ने कहा कि यह काफी दु:खद घटना है. राज्य में जहरीली शराब तेजी से बिक रही है. सरकार का इस पर ध्यान नहीं है. शराब माफिया के सामने सरकार बौनी हो गयी है. इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को शाम पांच बजे पार्टी सरकार का पुतला दहन करेगी.
ऐसी घटनाओं से शासन की सुस्ती दिखती है : झामुमो
रांची : झामुमो नेता महुआ माजी हातमा बस्ती में नकली शराब पीने की वजह से मृत लोगों के परिजनों से मिली. घटना की जानकारी मिलते ही महुआ माजी हातमा पहुंची. पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी. सरकार से अवैध और नकली शराब का धंधा बंद कराने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की. कहा कि इस तरह घटनाओं से प्रशासन और शासन की सुस्ती झलकती है. हादसे के बाद ही सरकारी तंत्र मुस्तैदी दिखाता है.
समय-समय पर औचक छापेमारी अवैध और नकली शराब के धंधे पर लगाम लगा सकती है. लेकिन, राज्य सरकार ऐसा नहीं करती. श्रीमती माजी के साथ रुना शुक्ला, संध्या गुड़िया, राधा, जोनिका, हेमलाल मेहता, देवाशीष गायन, राजेश गुड़िया समेत अन्य झामुमो नेता भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें