EXPO 2018 : 5 अक्‍टूबर को राज्‍यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी मेले का उद्घाटन, यहां जानें क्‍या होगा खास

रांची : जेसीआई रांची का सिग्‍नेचर प्रोजेक्‍ट एक्‍सपो-2018, 5 अक्‍टूबर से 9 अक्‍टूबर तक मोरहाबादी में आयोजित किया जायेगा. मेले का उद्घाटन 5 अक्‍टूबर को सुबह 11 बजे राज्‍यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी. वहीं समापन समारोह के मुख्‍य अतिथि जेसीआई इंडिया के अध्‍यक्ष अर्पित हाथी होंगे. 5 दिनों तक चलने वाले इस मेले में देश विदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 7:30 PM

रांची : जेसीआई रांची का सिग्‍नेचर प्रोजेक्‍ट एक्‍सपो-2018, 5 अक्‍टूबर से 9 अक्‍टूबर तक मोरहाबादी में आयोजित किया जायेगा. मेले का उद्घाटन 5 अक्‍टूबर को सुबह 11 बजे राज्‍यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी. वहीं समापन समारोह के मुख्‍य अतिथि जेसीआई इंडिया के अध्‍यक्ष अर्पित हाथी होंगे.

5 दिनों तक चलने वाले इस मेले में देश विदेश के 300 से भी ज्यादा स्‍टॉल लगाये जा रहे हैं. इस साल एक्‍सपो के सभी हैंगर पूरी तरह एसी होंगे. एक हैंडर झारखंड टूरिज्‍म का होगा, जिसमें झारखंड के सभी प्रमुख पर्यटक स्‍थलों की जानकारी दी जायेगी. यहां के पर्यटक स्‍थालों पर आ‍धारित शॉर्ट फिल्‍म भी दिखायी जायेगी.

मेले में एमआई टीवी लांच किया जायेगा. एमआई एलईडी टीवी काफी कम कीमतों पर स्‍मार्ट टीवी दे रहा है. इस कंपनी की टीवी अभी केवल ऑनलाइन उपलब्‍ध है. लॉन्चिंग के बाद झारखंड में एमआई का टीवी ऑफलाइन भी उपलब्‍ध होगा.

विदेशी मेहमान भी लगायेंगे स्‍टॉल

मेले में भारत के अलावे विदेशों के भी स्‍टॉल होंगे. थाईलैंड के कपड़े और अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट के स्टाल आकर्षण का केंद्र होगे. सुई से लेकर कार तक सभी प्रकार के जरुरत के सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे. ऑटो हैंगर में सभी प्रमुख टू व्‍हीलर और फोर व्‍हीलर कंपनियों का स्‍टॉल होगा, जहां ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर भी दिये जायेंगे.

मेले के दूसरे दिन 6 अक्‍टूबर दिन शनिवार को नाइट बाजार का आयोजन किया जायेगा. इस दिन रात 12 बजे तक मेला परिसर खुला रहेगा. रांची के लोग रात 12 बजे तक मेले में खरीदारी और सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकेंगे.

सैंड आर्ट और लाइक्रा कपड़ों से होगी परिसर की सजावट

पूरी से आये सैंड आर्टिस्ट एवं लाइक्रा कपड़े के डिजाईन से एक्सपो परिसर को सजाया जायेगा. पूरी के मशहूर सैंड आर्टिस्ट रोजाना अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. गोवा के खास डिजाईनर एक्सपो परिसर को लाइक्रा कपड़ों से सजायेंगे. पूरे मेला परिसर को आकर्षक लाइटों से भी सजाया जायेगा.

10 रुपये के इंट्री टिकट पर 40 से अधिक दुकानों का डिस्‍काउंट कूपन

मात्र 10 रुपये के एंट्री टिकट पर रांची के मशहूर रेस्तरां, सलून सहित अन्‍य प्रतिष्ठान के डिस्काउंट कूपन दिये जायेंगे.

हर दिन होगी प्रतियोगिताएं

मेला परिसर में कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए पूर्व में रजिस्‍ट्रेशन कराना अनिवार्य है. विभिन्‍न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रतिभागी 30 रुपये से 700 रुपये तक खर्च कर रजिस्‍ट्रेशन करवा सकते हैं. वॉयस ऑफ एक्सपो, मिस्टर एंड मिस एक्सपो, स्टैंड उप कॉमेडी, डॉग शो, हेल्दी बेबी शो, पेंटिंग प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, टॉप शेफ आदि का आयोजन किया जायेगा. बच्‍चों के लिए खास फन-गोला एम्यूजमेंट पार्क बनाया जा रहा है.

प्रेस कांफ्रेंस में दीपक अग्रवाल, सिद्धार्थ जायसवाल, अभिनव मंत्री, मनीष राम सिसरिया, अमित खोवाल, गौरव अग्रवाल, अनंत जैन, नारायण मुरारका, अतुल मोदी, गौरव महेश्वरी, शिवी तनेजा, अनुभव अगरवाल, विक्रम चौधरी, प्रतीक जैन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version