चान्हो : चालक-खलासी को बंधक बना ट्रक लूट ले भागे अपराधी

चान्हो : थाना क्षेत्र से अपराधियों द्वारा ट्रक (जेएच01एपी-1302) लूटने का मामला सामने आया है. बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग पर लुकइया ढोढ़ा के समीप से अपराधी ट्रक के साथ चालक व खलासी को भी बंधक बनाकर ले गये थे. जिन्हें बाद में सड़क किनारे बांध कर छोड़ दिया. घटना शनिवार रात की है. ट्रक चालक रामकिशोर यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2018 4:50 AM
चान्हो : थाना क्षेत्र से अपराधियों द्वारा ट्रक (जेएच01एपी-1302) लूटने का मामला सामने आया है. बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग पर लुकइया ढोढ़ा के समीप से अपराधी ट्रक के साथ चालक व खलासी को भी बंधक बनाकर ले गये थे. जिन्हें बाद में सड़क किनारे बांध कर छोड़ दिया. घटना शनिवार रात की है. ट्रक चालक रामकिशोर यादव के अनुसार वह रामगढ़ से कोयला लोड करने के लिए कुंडी कोलियरी जा रहा था.
रात करीब 12 बजे बीजूपाड़ा स्थित एक लाइन होटल में खाना खाने के बाद खलासी पप्पू कुमार के साथ वह ट्रक लेकर जैसे ही लुकइया ढोढ़ा के समीप पहुंचा. एक बोलेरो ने उन्हें ओवरटेक कर रोका व उस पर से उतरे चार युवक ट्रक पर सवार हो गये. उनलोगों ने रिंच से मारने की धमकी देकर मोबाइल व नकद करीब 26 हजार रुपये छीने लिया व कपड़े से मुंह व हाथ बांध कर सीट के पीछे सुला दिया.
इसके बाद वे खुद ही ट्रक चलाकर चलते बने. बाद में युवकों ने उन्हें बालूमाथ के तेतरिया खांड़ के निकट ट्रक से उतार कर एक पेड़ की जड़ से रस्सी से बांध दिया व ट्रक लेकर फरार हो गये. चालक के अनुसार किसी तरह आजाद होकर वह पहले बालूमाथ थाना पहुंचा. इसके बाद घटना की सूचना चान्हो थाना को दी. पुलिस छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version