रांची : पानी की टंकी में जहर डालने का लगाया आरोप, शिकायत दर्ज

रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कोनका रोड रोड निवासी महिला अर्चना तिग्गा ने पानी की टंकी में जहर मिला कर उनके परिवार को जान से मारने का प्रयास करने से संबंधित शिकायत लोअर बाजार थाना में दर्ज करायी है. महिला का आरोप है कि उसके घर पर लगी पानी टंकी में किसी अज्ञात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2018 4:52 AM
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कोनका रोड रोड निवासी महिला अर्चना तिग्गा ने पानी की टंकी में जहर मिला कर उनके परिवार को जान से मारने का प्रयास करने से संबंधित शिकायत लोअर बाजार थाना में दर्ज करायी है. महिला का आरोप है कि उसके घर पर लगी पानी टंकी में किसी अज्ञात व्यक्ति ने विषाक्त पदार्थ डाल कर उनके परिवार को जान से मारने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा है कि पानी का उपयोग करने पर पूरे बदन में खुजली होने लगी. महिला ने पुलिस से पानी का सैंपल और अपने और परिवार के अन्य सदस्यों का खून का नमूना लेकर जांच कराने की मांग भी की है. पुलिस के अनुसार पानी का सैंपल जांच के लिए जब्त किया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो पायेगा कि पानी में विषाक्त पदार्थ था या कुछ और.