रांची : वर्ल्ड इनवेस्टर्स वीक-2018 का आयोजन

रांची : संत जेवियर्स कॉलेज में वोकेशनल मैनेजमेंट स्टडीज डिपार्टमेंट द्वारा सेबी व बीएसई का वर्ल्ड इनवेस्टर्स वीक-2018 पर कार्यक्रम आयोजित किया गया़ इस अवसर पर सेबी के एजीएम ज्ञानेंद्र नीरज ने कहा कि स्टूडेंट्स अपनी पॉकेटमनी से ही कुछ पैसे बचाने की आदत डाले़ं इससे पढ़ायी पूरी करने के बाद अपना स्टार्टअप शुरू करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2018 4:58 AM

रांची : संत जेवियर्स कॉलेज में वोकेशनल मैनेजमेंट स्टडीज डिपार्टमेंट द्वारा सेबी व बीएसई का वर्ल्ड इनवेस्टर्स वीक-2018 पर कार्यक्रम आयोजित किया गया़ इस अवसर पर सेबी के एजीएम ज्ञानेंद्र नीरज ने कहा कि स्टूडेंट्स अपनी पॉकेटमनी से ही कुछ पैसे बचाने की आदत डाले़ं इससे पढ़ायी पूरी करने के बाद अपना स्टार्टअप शुरू करने में मदद मिलती है़

अपने पैसे का निवेश अलग-अलग फंड में करे़ं लोग सिर्फ नौकरी या व्यवसाय कर ही नहीं, निवेशक बनकर भी अमीर बन सकते हैं, जिसके एक उदाहरण वारेन बफेट हैं. सेबी के मैनेेजर मो शाहिद, बीएसई रांची के हेड अभिषेक कुमार सिन्हा ने तेजी से बदलते वित्तीय बाजार की तकनीकी बातों से अवगत कराया़ निवेशकों की सुरक्षा से जुड़ी बातें भी बतायीं. कार्यक्रम में एचओडी प्रो गौतम रुद्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर राकेश कुमार दीक्षित, अभिषेक कुमार शर्मा व विद्यार्थी मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version