Advertisement
आजाद बस्ती की युवती से तीन सगे भाई बंदूक के नोक पर करते थे सामूहिक दुष्कर्म, शादीशुदा आरोपी से करा दी शादी
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती निवासी एक युवती की शिकायत पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. युवती ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप तीन सगे भाइयों शहबाज मल्लिक, रेहान मल्लिक और महफूज मल्लिक पर लगाया है. युवती का कहना है कि विगत पांच वर्षों से उसके साथ […]
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती निवासी एक युवती की शिकायत पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. युवती ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप तीन सगे भाइयों शहबाज मल्लिक, रेहान मल्लिक और महफूज मल्लिक पर लगाया है.
युवती का कहना है कि विगत पांच वर्षों से उसके साथ गलत हो रहा था. आरोपी उसे बंदूक के बल पर घर से उठा कर ले जाते थे और रेप करते थे. तीनों को युवती के साथ रेप करने में आरोपियों के पिता मुनीष मल्लिक भी सहयोग करता था.
वह युवती को मारपीट कर कमरे में भेजता था. जब मामले की शिकायत के लिए युवती थाना आने का प्रयास करती, तब दोबारा उसके साथ मारपीट की जाती थी. युवती ने इस घटना से प्रताड़ित होकर जब अपनी जान देने की कोशिश की, तब आरोपियों ने जबरन अपने छोटे भाई से युवती की शादी करवा दी.
प्राथमिकी के अनुसार युवती की शादी छह माह पूर्व हुई है. युवती के अनुसार शादी के बाद भी रेहान मल्लिक और महफूज मल्लिक उसके साथ रेप करते रहे. युवती के अनुसार आरोपियों का छोटा भाई पहले से शादीशुदा है. लेकिन घटना के बाद उसकी शादी इसलिए करायी गयी, ताकि युवती घटना की जानकारी किसी को नहीं दे सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement