रांची : नेशनल सिल्क एक्सपो आज से रेडिशन ब्लू में

रांची : ग्रामीण हस्तकला विकास समिति के तत्वावधान में नेशनल सिल्क एक्सपो का शुभारंभ तीन अक्तूबर से स्थानीय होटल रेडिशन ब्लू में हो रहा है. इसका विधिवत उदघाटन शाम पांच बजे बाल कल्याण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर करेंगी. इस एक्सपो में विवाह व त्योहार को देखते हुए साड़ियों का व्यापक रेंज ग्राहकों के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2018 4:31 AM

रांची : ग्रामीण हस्तकला विकास समिति के तत्वावधान में नेशनल सिल्क एक्सपो का शुभारंभ तीन अक्तूबर से स्थानीय होटल रेडिशन ब्लू में हो रहा है. इसका विधिवत उदघाटन शाम पांच बजे बाल कल्याण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर करेंगी.

इस एक्सपो में विवाह व त्योहार को देखते हुए साड़ियों का व्यापक रेंज ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है. तीन से सात अक्तूबर 2018 तक चलनेवाला यह एक्सपो दिन के 11 बजे से रात नौ बजे तक खुला रहेगा. इसमें इंट्री फ्री है. साड़ियों के साथ-साथ ड्रेस मेटेरियल रखे गये हैं. राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की वेराइटी लोगों के लिए पेश की जा रही है.

इस विशिष्ट संग्रह में मुख्य रूप से तमिलनाडु से कोयंबटूर सिल्क, कांजीवरम सिल्क, कर्नाटक से बेंगलुरू सिल्क, क्रेप अौर जॉर्जेट साड़ी, रॉ सिल्क मैटेरियल, आंध्र प्रदेश से कलमकारी, पोचमपल्ली, मंगलगिरी ड्रेस मैटेरियल, उपाडा, गड़वाल, धर्मावरण, प्योर सिल्क, जरी साड़ी, बिहार से तसर, कांथा, भागलपुरी सिल्क, पंजाबी फुलकारी वर्क सूट, हैंड प्रिंट, खादी सिल्क, मध्यमप्रदेश, अोड़िशा, जयपुर, उत्तरप्रदेश, गुजराती, कच्छ, बंगाल, छत्तीसगढ़ आदि जगहों के खास कलेक्शन हैं. इसके अलावा डिजायनर कुरती, शॉल, सूट आदि भी ग्रहकों को देखने व खरीदने का मौका मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version