रांची : हर इंसान एक ही ईश्वर की संतान
लोकसेवा समिति का कार्यक्रम. आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा रांची : आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा कि हर इंसान एक ही ईश्वर की संतान हैं, इसलिए हम सबके बीच एक पारिवारिक रिश्ता है़ एक-दूसरे से प्रेम का संबंध, एक-दूसरे की स्वीकृति, एक-दूसरे की मदद, गलती पर दूसरे को क्षमा करने की भावना से ही परिवार […]
लोकसेवा समिति का कार्यक्रम. आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा
रांची : आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा कि हर इंसान एक ही ईश्वर की संतान हैं, इसलिए हम सबके बीच एक पारिवारिक रिश्ता है़ एक-दूसरे से प्रेम का संबंध, एक-दूसरे की स्वीकृति, एक-दूसरे की मदद, गलती पर दूसरे को क्षमा करने की भावना से ही परिवार चलता है़ हर व्यक्ति के अंदर एक ऐसी अाध्यात्मिक प्रेरणा है, जो एक-दूसरे से प्रेम और एक-दूसरे की सेवा के लिए प्रेरित करती है़ हर धर्म प्रेम, सेवा व नम्रता की नसीहत देता है़
वे मंगलवार को लोकसेवा समिति द्वारा होटल केन में आयोजित ‘शहीद नादिर अली खान-जय मंगल पांडेय पीस अवार्ड-2018’ सह ‘शांति, सौहार्द्र व देशभक्ति’ विषयक सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे़ इस अवसर पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खान ने कहा कि किसी भी धर्मग्रंथ ने आपस में लड़ाई करने की नसीहत नहीं दी है़ सभी धर्म ‘सारा संसार एक परिवार’ की बात करते हैं.
मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि देश बड़ा है और यहां के लोगों का दिल बड़ा है़ इसलिए कुछ बुरी घटनाओं से हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है़
यदि हिंसा के लिए एक हाथ उठता है, तो अमन के लिए एक सौ हाथ उठ जाते हैं. पत्रकार किशोर झा ने कहा कि घृणा और अशांति का कारण असमानता है़ अध्यक्षीय भाषण समिति के संरक्षक एचएन सिंह ने दिया.
कार्यक्रम का संचालन संत जेवियर्स कॉलेज के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो कमल कुमार बोस ने किया़ कार्यक्रम में प्रदीप तुलस्यान, सिस्टर जेम्मा ओएसयू, शायर नसीर अफसर, लोक सेवा समिति के अध्यक्ष मो नौशाद खान, संगीता सिंह, अब्दुल लतीफ खान, रमण कुमार सिंह, फादर रायमन, फादर आनंद डेविड व अन्य मौजूद थे़
इन्हें किया गया सम्मानित
खूंटी के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त मनोज कुमार, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देनेवाले राजू खान, सामाजिक कार्यकर्ता आरिफ नासिर बट्ट, अधिवक्ता मो मुख्तार खान, मुखिया पुरुषोत्तम कुमार मिश्र, मो उमर भाई और साहित्यकार रेणु मिश्रा को सम्मानित किया गया.
संस्थानों में झारखंड सद्भावना मंच, महावीर मंडल, सर्व धर्म सद्भावना समिति व रामकृष्ण मिशन को सम्मानित किया गया.