रांची : कुख्यात दिलीप सिंह गिरोह से जुड़े हैं युवराज सिंह के अपहरणकर्ता
चंदन सोनार गिरोह का पूर्व में सरगना रहा था दिलीप सिंह, संलिप्तता पर जांच शुरू रांची : चतरा के हंटरगंज निवासी और रांची में रहकर पढ़नेवाले छात्र युवराज सिंह के अपहरण में शामिल अपराधी दिलीप सिंह उर्फ दिलीप कुशवाहा गिरोह से जुड़े हैं. इस बात की पुष्टि एक पुलिस पदाधिकारी ने की है. मामले की […]
चंदन सोनार गिरोह का पूर्व में सरगना रहा था दिलीप सिंह, संलिप्तता पर जांच शुरू
रांची : चतरा के हंटरगंज निवासी और रांची में रहकर पढ़नेवाले छात्र युवराज सिंह के अपहरण में शामिल अपराधी दिलीप सिंह उर्फ दिलीप कुशवाहा गिरोह से जुड़े हैं.
इस बात की पुष्टि एक पुलिस पदाधिकारी ने की है. मामले की जांच के दौरान पुलिस को दिलीप सिंह की संलिप्तता की जानकारी मिली है. पुलिस इसके बारे में सत्यापन कर रही है. दिलीप सिंह झारखंड, बिहार और यूपी में फिरौती के लिए अपहरण कर पहले से चर्चित है.
वह पूर्व में चंदन सोनार गिरोह का सरगना रह चुका है. बताया जाता है कि वर्तमान में भी चंदन सोनार उसके अधीन ही काम करता है. दिलीप सिंह वैशाली जिला के राजापाकड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दिलीप सिंह का नाम पूर्व में लालपुर थाना क्षेत्र से 2005 में अपहृत परेश मुखर्जी के अपहरण के मामले में सामने आ चुका है.
उसके गिरोह के सदस्य यूपी, बिहार और झारखंड के रांची सहित अन्य जिलों में पूर्व में सक्रिय रह चुके हैं. पुलिस ने अपहरण के आरोप में जिन चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सोमवार को जेल भेजा था, उसमें वीरेंद्र पासवान इस गिरोह का पुराना अपराधी है. झारखंड में पूर्व के अपहरण में भी उसका नाम सामने आ चुका है.