रांची : रिम्स में इलाजरत चंदन की हालत में हो रहा सुधार

खबर प्रकाशित होने के बाद चंदन के परिजन पहुंचे रिम्स रांची : रिम्स में इलाजरत चंदन पॉल की स्थिति में सुधार हो रहा है. चंदन का इलाज न्यूरो सर्जन डॉ सीबी सहाय की यूनिट में चल रहा है. पिछले दिनों प्रभात खबर ने प्रमुखता से चंदन की खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद चंदन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2018 4:37 AM
खबर प्रकाशित होने के बाद चंदन के परिजन पहुंचे रिम्स
रांची : रिम्स में इलाजरत चंदन पॉल की स्थिति में सुधार हो रहा है. चंदन का इलाज न्यूरो सर्जन डॉ सीबी सहाय की यूनिट में चल रहा है. पिछले दिनों प्रभात खबर ने प्रमुखता से चंदन की खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद चंदन के माता-पिता रिम्स पहुंचे.
चंदन प बंगाल के वर्द्धमान का रहनेवाला है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे खुद मॉनिटरिंग कर रहीं हैं. उनके प्रयास के बाद रिम्स में तत्काल चंदन का इलाज शुरू हो गया. इलाज के लिए चिकित्सकों का दल गठित किया गया था. चंदन को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी. चंदन व उसके पिता सुब्रतो पॉल दोनों मूर्तिकार हैं.
ज्ञात कि चंदन ने रांची रोड रेलवे स्टेशन से शक्तिपुंज में यात्रा करते हुए अंडाल के लिए प्रस्थान किया था. लेकिन कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर जाने के कारण उसे काफी चोट आयी. उसे पीएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने के बाद चंदन को पीएमसीएच से 18 सितंबर को रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स के चिकित्सकों का कहना है कि मरीज लगभग पूरी तरह से स्वस्थ है.

Next Article

Exit mobile version