Advertisement
रांची : शुद्ध पानी नहीं मिलने व गंदे शौचालय की वजह से 82 छात्राएं हो गयीं बीमार
चान्हो के कस्तूरबा विद्यालय में लगाया गया जांच शिविर रांची : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो के चिकित्सकों द्वारा कस्तूरबा विद्यालय चान्हो में मंगलवार को जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 82 छात्रों में सिरदर्द, बुखार, बदन व हाथ दर्द, खांसी, खुजली व अन्य बीमारी पायी गयी. कुछ छात्राओं ने पेट दर्द की भी शिकायत […]
चान्हो के कस्तूरबा विद्यालय में लगाया गया जांच शिविर
रांची : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो के चिकित्सकों द्वारा कस्तूरबा विद्यालय चान्हो में मंगलवार को जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 82 छात्रों में सिरदर्द, बुखार, बदन व हाथ दर्द, खांसी, खुजली व अन्य बीमारी पायी गयी.
कुछ छात्राओं ने पेट दर्द की भी शिकायत की. चिकित्सीय परामर्श के बाद दवा भी उपलब्ध करायी गयी. कक्षा छह से 12वीं तक की छात्राओं की जांच की गयी. उपायुक्त द्वारा एक अक्तूबर काे बच्चियों के बीमार होने की सूचना देने के बाद सिविल सर्जन डॉ वीवी प्रसाद के निर्देश पर जांच शिविर लगाया गया.
इधर, विद्यालय में चिकित्सकों की टीम ने पाया कि शौचालय व रसोईघर में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है. स्कूल की बच्चियों ने बताया कि सभी पिछले पांच दिनों से बीमार हैं. स्कूल की वार्डन ने चिकित्सकों को बताया कि स्कूल का फिल्टर खराब है, इसलिए सभी बच्चियां चापाकल या बोरिंग का पानी पीती हैं. सिविल सर्जन ने उपायुक्त से विद्यालय में स्वच्छ पीने का पानी व शाैचालय में साफ-सफाई की व्यवस्था कराने का आग्रह किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement