रांची : पक्का सर्विस रोड नहीं बना, तो फ्लाइओवर बनने तक कांटाटोली के सैकड़ों लोग बीमार हो जायेंगे

पहले बारिश में कीचड़ ने किया परेशान और अब धूल फांक रहे लोग रांची : राजधानी के सबसे प्रमुख चौराहे कांटाटोली चौक पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से फ्लाइओवर बनाया जा रहा है. नगर विकास विभाग की कंपनी जुडको ने जब से यहां निर्माण कार्य शुरू कराया है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
पहले बारिश में कीचड़ ने किया परेशान और अब धूल फांक रहे लोग
रांची : राजधानी के सबसे प्रमुख चौराहे कांटाटोली चौक पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से फ्लाइओवर बनाया जा रहा है. नगर विकास विभाग की कंपनी जुडको ने जब से यहां निर्माण कार्य शुरू कराया है, परेशानियां तभी से जारी हैं. फिलहाल, कच्ची मिट्टी से बनी सड़क से दिन भर उठनेवाली धूल ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
कांटाटोली से कोकर की ओर जानेवाली सड़क पर मंगल टावर के समीप फ्लाइओवर के लिए पिलर की पाइलिंग का काम चल रहा है. इसके लिए सड़क दोनों ओर कच्ची मिट्टी से सर्विस रोड बना दिया गया है. जिस वक्त यह यह सर्विस रोड बनाया जा रहा था, उसी वक्त इस पर सवाल उठ रहे थे.
जैसे ही बारिश शुरू हुई, सर्विस रोड दलदल में तब्दील हो गया. बड़ी-बड़ी गाड़ियों के चलने की वजह से सड़क उबड़-खाबड़ हो गयी. अब बारिश खत्म होने के बाद कच्ची सड़क से दिन भर उठनेवाली धूल परेशानी का सबब बन गयी है. इससे सभी परेशान हैं, चाहे स्थानीय दुकानदार हों, ऑटो चालक हों, यात्री हों या फिर राहगीर, सभी दिनभर धूल फांकने को मजबूर हैं.
सबसे बुरा हाल तो यहां तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का है, जो दिनभर मुंह पर मास्क लगाने को विवश हैं. जो भी यहां थोड़ी देर खड़ा होता है, वह खांसते-खांसते बेदम हो जाता है. वहीं, फ्लाइओवर के निर्माण कार्य में लगे कर्मचारी व अधिकारी भी दिनभर उड़नेवाली धूल से परेशान हैं.
तत्कालीन नगर आयुक्त का आदेश ठंडे बस्ते में
बारिश के दौरान कच्चे सर्विस रोड पर होने वाली परेशानी की शिकायत तत्कालीन नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि तक पहुंची थी. इसके बाद उन्होंने जुडको के अधिकारियों को बुलाकर आदेश दिया था कि जब तक पक्का सर्विस रोड नहीं बनाया जाता है, तब तक फ्लाइओवर का निर्माण कार्य नहीं किया जाये.
उस दौरान जुडको की ओर से कहा गया कि फ्लाइओवर निर्माण की योजना में सर्विस रोड का जिक्र नहीं है. साथ ही उन्होंने फंड की दिक्कत का भी हवाला दिया था. हालांकि, बाद में जुडको ने कहा था कि बारिश के बाद पक्का सर्विस रोड बनाया जायेगा. लेकिन, अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई है.
क्या कहते हैं लोग
दिन भर उठने वाली यह धूल फांकना हमारी मजबूरी है. हालांकि, कुछ दिन से पानी डाला जा रहा है. चूंकि फ्लाइओवर का काम लंबा चलेगा, इसलिए यहां पक्की सड़क बननी चाहिए.
लालचंद, मोची, कांटाटोली चौक
हमारा काम दिन-रात का है. दिनभर क्या रात में भी धूल फांकना पड़ता है. पानी डाला जाता है, लेकिन पक्की सड़क हाे जाने से धूल-धक्कड़ कम उड़ता. फ्लाइओवर से हमको ही लाभ होगा.
जलालुद्दीन, चाय विक्रेता, कांटाटोली चौक
क्या कहते हैं अधिकारी
कांटाटोली फ्लाइओवर के क्रम में सर्विस रोड को बनाने के लिए जुडको को पूर्व नगर आयुक्त ने निर्देश दिया था, लेकिन अभी सर्विस रोड को दुरुस्त नहीं किया गया है. उम्मीद है कि शीघ्र ही सर्विस रोड को तैयार कर लिया जायेगा.
संजय कुमार, उप नगर आयुक्त
क्या कहते हैं डॉक्टर
ज्यादा दिन तक धूल-धक्कड़ के बीच रहने रहने से खांसी, सांस लेने में दिक्कत, सिर में दर्द और चिड़चिड़ापन की शिकायत हो जाती है. ज्यादा दिन तक खांसी होने से टीबी भी सकता है. धूल से बचने के लिए मुंह को ढंक कर रहना चाहिए.
डॉ बी कुमार, फिजिसियन, रिम्स
…इधर, हरमू में भी उड़ रही है धूल
हरमू बाजार से वीर कुंवर सिंह चौक आैर तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है. सड़क के किनारे आैर बीच में मिट्टी का ढेर लगा हुआ है. हवा के साथ मिट्टी का गुबार उड़ता रहता है. इससे लोगों को वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी पैदल चलने वालों को हो रही है. लाेग कहते हैं : ठेकेदार कम से कम सड़क पर पानी ताे डाल दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >