रांची : अपराधियों ने दो छात्रों को मारा चाकू, घायल
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर एक संगम कोठी रोड हेसल तालाब के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने दो छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में दोनों छात्र घायल हो गये. घटना मंगलवार रात नौ बजे की है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां जांच करने पहुंची, […]
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर एक संगम कोठी रोड हेसल तालाब के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने दो छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में दोनों छात्र घायल हो गये. घटना मंगलवार रात नौ बजे की है.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां जांच करने पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी भाग चुके थे. पुलिस उनके बारे में जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है. पुलिस से स्थानीय लोगों ने इलाके में गश्ती बढ़ाने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार दोनों छात्र अपने घर के बाहर खड़े थे. इसी दौरान उनके पास बाइक पर सवार होकर दो युवक पहुंचे. बाइक सवार एक युवक ने बाइक से उतर कर एक छात्र से कहा कि उसके हाथ में चोट लगी है.
उसके मोबाइल का बैलेंस भी खत्म हो गया है. उसने फोन करने के नाम पर एक छात्र से मोबाइल लिया और बाइक पर बैठ कर भागने लगा. जब दोनों छात्रों ने इसका विरोध किया, तब बाइक सवार युवक छात्रों से भिड़ गये और उन पर चाकू से हमला कर दिया. एक युवक की पीठ पर और दूसरे के जांघ में जख्म के निशान हैं.