रांची में क्रशर प्लांट पर हमला, फायरिंग के बाद बाइक और पोकलेन को फूंका
रांची: झारखंड की राजधानी में देर रात अपराधियों ने तांडव मचाया. फायरिंग की. एक बाइक और पोकलेन मशीन को फूंक दिया. मौका-ए-वारदात से चार खोखा बरामद हुआ है. पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. बताया जाता है कि प्लांट पर हमला करने के बाद हमलावरों ने पीएलएफआइ जिंदाबाद के नारे भी लगाये. मामला कांके […]
रांची: झारखंड की राजधानी में देर रात अपराधियों ने तांडव मचाया. फायरिंग की. एक बाइक और पोकलेन मशीन को फूंक दिया. मौका-ए-वारदात से चार खोखा बरामद हुआ है. पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. बताया जाता है कि प्लांट पर हमला करने के बाद हमलावरों ने पीएलएफआइ जिंदाबाद के नारे भी लगाये.
मामला कांके थाना क्षेत्र के मनातू गांव का है. यहां देर रात 12:30 बजे हिंदकुश कंस्ट्रक्शन के क्रशरकैंप पर अपराधियों ने हमला किया. नौ अपराधी तीन बाइक पर सवार होकर आये और वहां फायरिंग करने लगे. वहां खड़ी एक बाइक और एक पोकलेन मशीन को जला दिया.
देर रात ग्रामीण एसपी पीटर डुंगडुंगकेअलावा कांके और रातू थाना की पुलिस भी पहुंची. हमले में पीएलएफआइ उग्रवादियों का हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले पोस्टर चिपकाकर क्रशर के मालिक से रंगदारी की मांग की गयी थी.