स्कूलों को 14 तक बंद रखने का आदेश जारी

रांची. जिले में भीषण गरमी को देखते हुए उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने सभी स्कूलों (प्राइवट सहित) को 14 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है. उपायुक्त के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिया है. अब सभी स्कूल 15 जून रविवार रहने के कारण 16 जून को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2014 1:24 AM

रांची. जिले में भीषण गरमी को देखते हुए उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने सभी स्कूलों (प्राइवट सहित) को 14 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है. उपायुक्त के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिया है.

अब सभी स्कूल 15 जून रविवार रहने के कारण 16 जून को खुलेंगे.मनन विद्या, बूटी मोड़ स्कूल अब 10 जून की जगह 16 जून को खुलेगा.

टेंडर हर्ट स्कूल तुपुदाना ने भी प्री नर्सरी से 10वीं कक्षा तक पठन-पाठन 15 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है. स्कूल में पठन-पाठन 16 जून से आरंभ होगा. जबकि 11वीं व 12वीं की स्पेशल कक्षाएं चलती रहेंगी. गरमी को देखते हुए कई और स्कूलों ने 16 जून से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है.

Next Article

Exit mobile version