22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 : झारखंड सबसे स्वच्छ राज्य की श्रेणी में तीसरे स्थान पर, पूर्वी क्षेत्र में छत्तीसगढ़ अव्वल

नयी दिल्ली : देश में स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ाने और स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले राज्य और जिलों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 के तहत हरियाणा को सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार दिया गया, जबकि महाराष्ट्र का सतारा सबसे स्वच्छ जिला बना. वहीं अगर क्षेत्रीय स्तर पर […]

नयी दिल्ली : देश में स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ाने और स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले राज्य और जिलों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 के तहत हरियाणा को सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार दिया गया, जबकि महाराष्ट्र का सतारा सबसे स्वच्छ जिला बना.
वहीं अगर क्षेत्रीय स्तर पर बात करें तो स्वच्छता के मामले में पूर्वी क्षेत्र में सबसे स्वच्छ राज्य छत्तीसगढ़, दूसरे स्थान पर पश्चित बंगाल और तीसरे स्थान पर झारखंड रहा. वहीं पूर्वी क्षेत्र में सबसे स्वच्छ जिलोंं में पहले और दूसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ का सूरजपुर और सरगुजा तथा तीसरे स्थान पर झारखंड का हजारीबाग रहा. महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन के समापन अवसर पर पुरस्कार दिए गये. उत्तर प्रदेश को पेयजल और स्वच्छता के क्षेत्र में सर्वाधिक जनभागीदारी का पुरस्कार दिया गया.
सर्वेक्षण में 685 जिलों के 6786 गांव शामिल
पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने एक स्वतंत्र सर्वेक्षण एजेंसी के माध्यम से मात्रात्मक और गुणात्मक स्वच्छता मानकों के आधार पर भारत के सभी जिलों की रैंकिंग तय करने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 की शुरुआत की थी. रैंकिंग तय करने के लिए स्कूलों, आंगनबाड़ी, पीएचसी, बाजार, पंचायतों जैसे सार्वजनिक स्थलों और स्वच्छता के प्रति लोगों की धारणा और जनभागीदारी को आधार बनाया गया. इस सर्वेक्षण के तहत देश के सभी 685 जिलों के 6786 गांवों को शामिल किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें