पिस्कानगड़ी :मेराल में शराब भट्ठी ध्वस्त, संचालक फरार
पिस्कानगड़ी :नगड़ी पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के मेराल गांव में छापेमारी कर शराब भट्ठी को नष्ट कर दिया. यहां से बरामद शराब, शराब बनाने में प्रयुक्त जावा व महुआ को भी नष्ट कर दिया गया. शराब बनाने में प्रयुक्त सभी उपकरण तोड़ दिये गये. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही भट्ठी का […]
पिस्कानगड़ी :नगड़ी पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के मेराल गांव में छापेमारी कर शराब भट्ठी को नष्ट कर दिया. यहां से बरामद शराब, शराब बनाने में प्रयुक्त जावा व महुआ को भी नष्ट कर दिया गया.
शराब बनाने में प्रयुक्त सभी उपकरण तोड़ दिये गये. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही भट्ठी का संचालक आनंद मुंडा फरार हो गया. थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. छापेमारी में थाना प्रभारी के साथ यजेंद्र सिंह, पीसीआर 11 के जवान व नगड़ी पुलिस शामिल थी.