रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन रांची मंडल की अध्यक्ष वैशाली गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को रांची रेल मंडल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पाक कला, पूजा की थाली सजाओ, रंगोली, एकल नृत्य, समूह नृत्य, मेहंदी ओर केश सज्जा प्रतियोगिता हुईं.
इसमें कुल 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल में कार्यरत महिला रेलवे कर्मचारी तथा कर्मचारियों की पत्नियां इसमें सम्मिलित हुईं. प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी प्रतिभागियों को एक-एक उपहार दिया गया, साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी दिया गया. इस अवसर पर वंदना कुमार, नीता यादव, दीपांजलि पटेल, पूर्णिमा हेंब्रम, बनलता सेठी, रेखा यादव, नलिनी श्रीनिवास, शैली राय साहा, मधुलिका सिंह, सोमा दास एवं आशालता सामंत आदि उपस्थित थीं.