रांची : ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक मजबूती देतीं हैं माया मिंज

पशु सखी के रूप में मिली पहचान, फिर कारवां बनता गया रांची : जिले के नगड़ी प्रखंड अंतर्गत नारो गांव की माया मिंज आज गांव की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बना रही हैं. आज गांव की महिलाएं न सिर्फ खुद जागरूक हो रही हैं, बल्कि महिला समूह के जरिये दूसरी महिलाओं को भी जागरूक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 9:16 AM
पशु सखी के रूप में मिली पहचान, फिर कारवां बनता गया
रांची : जिले के नगड़ी प्रखंड अंतर्गत नारो गांव की माया मिंज आज गांव की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बना रही हैं. आज गांव की महिलाएं न सिर्फ खुद जागरूक हो रही हैं, बल्कि महिला समूह के जरिये दूसरी महिलाओं को भी जागरूक कर रही हैं. इतना ही नहीं, उन्हें आर्थिक मजबूती देने का भी प्रयास कर रही हैं. इसके लिए गांव की महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
पशु सखी से मिली पहचान
महिला समूह की बैठक में सक्रियता देख कर माया को पशु सखी का प्रशिक्षण दिया गया. घर से बाहर निकलना और लोगों से मिलने-जुलने का फायदा हुआ. पशुओं के बीमार होने पर लोग उन्हें इलाज के लिए बुलाते. जानकारी मिलते ही बीमार पशुओं के पास पहुंच कर उनकी सहायता करती. धीरे-धीरे गांव-समाज में पशु सखी की पहचान बनने लगी.
अब सीआरपी के रूप में कर रही हैं सेवा
पशु सखी के रूप में काम करने के दौरान ही जेएसएलपीएस द्वारा उन्हें प्रशिक्षण का एक और मौका मिला. प्रशिक्षण के बाद वह सीआरपी (क्लस्टर रिसोर्स पर्सन) के रूप में काम करने लगीं. माया के साथ तीन महिलाओं की टीम है, जो ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षित कर रही हैं. खेती-बारी, मत्स्य पालन, पशुपालन व लघु वनोपज का प्रशिक्षण देकर उन्हें मजबूत बनाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version