रांची : शपथ पत्र पर 100 व वकालतनामा पर 50 रुपये शुल्क लेने का प्रस्ताव पारित

रांची : एडवोकेट एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट की पहली विस्तारित आमसभा गुरुवार को हुई. इसमें सर्वसम्मति से शपथ पत्र पर 100 रुपये व वकालतनामा दायर करने पर 50 रुपये का शुल्क लेने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया. इससे एकत्रित कोष से अधिवक्ताअों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलायी जायेंगी. डेथ क्लेम, दुर्घटना क्लेम व मेडिक्लेम की व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 9:18 AM
रांची : एडवोकेट एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट की पहली विस्तारित आमसभा गुरुवार को हुई. इसमें सर्वसम्मति से शपथ पत्र पर 100 रुपये व वकालतनामा दायर करने पर 50 रुपये का शुल्क लेने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया. इससे एकत्रित कोष से अधिवक्ताअों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलायी जायेंगी.
डेथ क्लेम, दुर्घटना क्लेम व मेडिक्लेम की व्यवस्था की जायेगी. एक दूसरा प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि अधिवक्ता के निधन पर अब बिना भेदभाव के दिन के 1.30 बजे शोकसभा की जायेगी. कई अधिवक्ताअों ने एसोसिएशन की कार्य प्रणाली में सुधार के लिए सुझाव भी दिया. अध्यक्षता रितु कुमार ने की. संचालन महासचिव नवीन कुमार व धन्यवाद ज्ञापन मुकेश सिन्हा ने किया. मौके पर कोषाध्यक्ष धीरज कुमार, वरीय अधिवक्ता पीपीएन राय, वरीय अधिवक्ता वीपी सिंह, वरीय अधिवक्ता आरएन सहाय, राजेंद्र कृष्णा, संजय विद्रोही, नीतू सिंह, मनोज कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version