रांची : एनजीओसी कोषाध्यक्ष को मिली जमानत
जमीन कारोबारी तबरेज को शाहरुख ने मारी थी गोली कोचिंग जा रहे छात्र को स्कूल बस ने कुचला, मौत रांची : स्कूल बस की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गयी. घटना गुरुवार दिन के करीब तीन बजे की है. घटना के बाद बस चालक फरार हो गया. पुलिस बस को जब्त […]
जमीन कारोबारी तबरेज को शाहरुख ने मारी थी गोली
कोचिंग जा रहे छात्र को स्कूल बस ने कुचला, मौत
रांची : स्कूल बस की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गयी. घटना गुरुवार दिन के करीब तीन बजे की है. घटना के बाद बस चालक फरार हो गया.
पुलिस बस को जब्त कर थाने ले आयी तथा छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. छात्र सुधांशु कुमार झा आदर्श नगर, टाटीसिलवे में अपने मौसा के घर रह कर पास के राजीव आइटीअाइ में पढ़ाई करता था. गुरुवार को वह घर से खाना खाकर कोचिंग करने टाटीसिलवे चौक जा रहा था. इलाहाबाद बैंक मोड़ के पास टाटीसिलवे-खेलगांव मार्ग पर स्थित सेहरा स्टील कारखाना के पास वह कार्मेल स्कूल की बस की चपेट में आ गया.
मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद कुछ देर के लिए रोड जाम हो गया. इधर, घटना से स्थानीय लोगों ने नाराजगी दिखायी. रिंग रोड फेज एक व दो का निर्माण रोक कर टाटीसिलवे को बाइपास बना देने के लिए लोग सरकार की आलोचना करते दिखे.