9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : वोट अगर अधिकार है, तो जनता सुशासन की हकदार भी : सुदेश

रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा है अगर वोट हमारा अधिकार है, तो आम अावाम शासन का भी हकदार है़ आम आदमी को केवल इस नारे से भरमाने की कोशिश होती है, लेकिन अधिकार नहीं मिलता है़ अपनी लड़ाई हमें खुद लड़नी होगी़ इतनी दमदार लड़ाई हो […]

रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा है अगर वोट हमारा अधिकार है, तो आम अावाम शासन का भी हकदार है़ आम आदमी को केवल इस नारे से भरमाने की कोशिश होती है, लेकिन अधिकार नहीं मिलता है़
अपनी लड़ाई हमें खुद लड़नी होगी़ इतनी दमदार लड़ाई हो कि सरकार और सचिवालय हिल जाये़ श्री महतो स्वराज स्वाभिमान यात्रा के दौरान गुरुवार को गोमिया विधानसभा क्षेत्र के सुदूर इलाके में पहुंचे़ श्री महतो ने जरकुंडा से चेलिया टांड तक पदयात्रा की़ गोमिया विधानसभा क्षेत्र के चतरोचट्टी, कड़मा, तिस्कोपी, चिपरी, हुरलुंग सहित झुमरा पड़ाडी के तलहटी में बसे कई गांवों का दौरा किया़ चतरोचट्टी में बच्चों और शिक्षकों के साथ संवाद किया़ उन्होंने कहा कि गांव की सरकार यानी पंचायती राज व्यवस्था की वजूद को खत्म करने की कोशिश हो रही है़ बड़े शहरों और राजधानी में बैठे लोगों की आवाज सरकार तक जल्दी पहुंचती है़
आम आदमी के साथ कदमताल करने के लिए ही वे जंगलों–पहाड़ों की खाक छानने को तैयार है़ं श्री महतो ने संवाद करते हुए बच्चों से जानना चाहा कि वे कैसा राज्य चाहते है़ं युवाओं से उन्होंने कहा कि सिर्फ शिकायत और समस्या पर चर्चा कर हक–अधिकार हासिल नहीं किया जा सकता है़ गांव की हालत बदलने के लिए राजनीति में संकल्प होना चाहिए़ पदयात्रा में महिलाओं की भीड़ जुटी और जगह-जगह पर पारंपरिक तरीके से स्वागत हुआ़ कार्यक्रम में डॉ लंबोदर महतो, डॉ देवशरण भगत सहित पार्टी के नेता शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें