13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीपीसी के फरक्का से कम हुआ उत्पादन, राज्यभर में लोड शेडिंग

पूरे राज्य को हुई 200 मेगावाट कम बिजली की आपूर्ति पीक आवर में फ्रिक्वेंसी हाई के कारण झारखंड को शेडिंग करने का आदेश रांची : एनटीपीसी के फरक्का प्लांट से उत्पादन कम हो गया है. इस कारण झारखंड में 200 मेगावाट बिजली की कम आपूर्ति हुई है. पूरे राज्य में 200 मेगावाट बिजली की लोड […]

पूरे राज्य को हुई 200 मेगावाट कम बिजली की आपूर्ति
पीक आवर में फ्रिक्वेंसी हाई के कारण झारखंड को शेडिंग करने का आदेश
रांची : एनटीपीसी के फरक्का प्लांट से उत्पादन कम हो गया है. इस कारण झारखंड में 200 मेगावाट बिजली की कम आपूर्ति हुई है. पूरे राज्य में 200 मेगावाट बिजली की लोड शेडिंग कर आपूर्ति की गयी है. बताया गया कि एनटीपीसी से झारखंड को करीब 550 से 600 मेगावाट तक बिजली मिलती है. पर फरक्का व हाइडल परियोजना से कम उत्पादन होने की वजह से झारखंड को सेंट्रल पूल से केवल 425 मेगावाट बिजली दी गयी.
पीक आवर में फ्रिक्वेंसी हाई होने के कारण झारखंड को शेडिंग करने का आदेश दिया गया. इस कारण शाम छह बजे से रात 11 बजे तक लोड शेडिंग कर सभी जिलों में आपूर्ति की गयी. बताया गया कि रांची समेत लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, चाईबासा, जमशेदपुर, दुमका, देवघर, साहेबगंज, पाकुड़, जामताड़ा जिलों में लोड शेडिंग कर आपूर्ति की गयी. एनटीपीसी द्वारा झारखंड बिजली वितरण निगम को साफ संदेश दे दिया गया कि बिजली की उपलब्धता कम है. जिसके कारण दर बढ़कर 18 रुपये प्रति यूनिट हो गयी थी. इसके चलते वितरण निगम अधिक बिजली नहीं ले सकता था. वितरण निगम द्वारा 200 मेगावाट से अधिक की शेडिंग शुरू कर दी गयी.
क्या है उत्पादन की स्थिति
तेनुघाट-161 मेगावाट
सिकिदिरी-119 मेगावाट
सीपीपी-37 मेगावाट
इनलैंड पावर-52 मेगावाट
सेंट्रल पूल-425 मेगावाट
आधुनिक पावर-185 मेगावाट
कुल बिजली की उपलब्धता-975 मेगावाट
मांग-1200 मेगावाट
कमी-225 मेगावाट
लोड शेडिंग कर आपूर्ति की गयी
नवरात्र से लेकर विजयादशमी तक बिजली अभियंताओं की छुट्टियां रद्द
रांची. ऊर्जा सचिव सह सीएमडी झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड नितिन मदन कुलकर्णी ने दुर्गापूजा और दशहरा के मद्देनजर बिजली के अभियंताओं के अवकाश को रद्द कर दिया है. दुर्गा पूजा के दौरान विशेष सुरक्षा मानक अपनाये जाने संबंधी कई निर्देश उन्होंने जारी कर सभी महाप्रबंधकों को अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.
जो प्रमुख निर्देश दिये गये हैं
सभी पूजा पंडालों में बिजली कनेक्शन सुनिश्चित करें, कहीं भी हुकिंग न करने दी जाये.
जिन पूजा पंडालों में अधिक लोड है, वहां अतिरिक्त ट्रांसफारमर की व्यवस्था की जाये. सभी पूजा समितियों के फोन नंबर रखें.
एलटी तारों को देखते हुए पंडालों नोटिस जारी कर एक सुरक्षित दूरी सुनिश्चित किया जाये.
एलटी लाइन को सेपरेटर के माध्यम से अलग किया जाये.
सभी डिवीजन में डीटीआर एवं फीडर लाइन का निरीक्षण संबंधित जेइ और एइ से कराते हुए प्रमाण पत्र कार्यपालक अभियंता द्वारा महाप्रबंधक को दिया जायेगा.
मेंटेनेंस के सभी प्रकार के काम 10.10.18 के पूर्व कर लिये जायें.
विभिन्न क्षमता के अतिरिक्त ट्रांसफारमर रिजर्व रखे जायेंगे, वाहन पर भी लगाये गये टांसफारमर भी उपलब्ध रहेंगे, जिससे कि ट्रांसफारमर खराब होने की स्थिति में कम से कम समय में उसे बदला जा सके.
प्रत्येक अधीक्षण अभियंता/महाप्रबंधक अपने क्षेत्र में पावर सब स्टेशन का निरीक्षण करेंगे एवं अर्थिंग, फ्यूज, इंस्यूलेटर, न्यूट्रल जंपर, वायर तथा अन्य मरम्मत के सामान का उचित भंडारण रखेंगे.
विजय दशमी जुलूस के दौरान मार्ग में पड़ने वाले तारों की सुरक्षा आदि का विशेष ध्यान रखा जाये.
जिले के नियंत्रण कक्ष के नियमित संपर्क में रहेंग, अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष अलग से बनेगा, जो प्रत्येक दिन दिन के 10 बजे, तीन बजे और रात नौ बजे मुख्यालय में स्थित नियंत्रण कक्ष को रिपोर्ट देंगे.
संपूर्ण पूजा अवधि में सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों के मोबाइल अवश्य चालू रहेंगे. प्रत्येक दिन मुख्यालय द्वारा औचक रूप से इसकी जांच की जायेगी. मोबाइल बंद पाये जाने की स्थिति में संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.
राज्य स्तरीय कॉल सेंटर से प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर अतिशीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.
पूजा अवधि के दौरान यदि कोई मरम्मत कार्य के लिए बिजली आपूर्ति रोकनी हो, तो इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को आवश्यक रूप से देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें