आज जेवीएम श्यामली में सुबह साढ़े आठ बजे शुरू होगा प्रभात खबर का अभियान

रांची : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में प्रभात खबर ने महात्मा गांधी के आदर्शों को बच्चों के बीच पहुंचाने व उनके पदचिह्नों पर चलने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक पहल की है. इसके तहत प्रभात खबर व भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के संयुक्त तत्वावधान में शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2018 1:05 AM
रांची : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में प्रभात खबर ने महात्मा गांधी के आदर्शों को बच्चों के बीच पहुंचाने व उनके पदचिह्नों पर चलने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक पहल की है. इसके तहत प्रभात खबर व भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के संयुक्त तत्वावधान में शहर के विभिन्न स्कूलों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.
इस अभियान के तहत संबंधित स्कूल के बच्चों के बीच पेंटिंग्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. भाषण, स्लोगन राइटिंग का भी आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में शनिवार को जवाहर विद्या मंदिर (जेवीएम) स्कूल, श्यामली, डोरंडा में इस कार्यक्रम के तहत स्वच्छता पर आधारित पेंटिंग्स प्रतियोगिता सहित विद्यार्थियों के बीच भाषण व स्लोगन राइटिंग करायी जायेगी.
पेंटिंग्स प्रतियोगिता में कक्षा छह से 10वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्कूल के विद्यार्थियों को अपने साथ ड्राइंग सीट, पेंसिल, कलर आदि लेकर प्रतियोगिता स्थल पर अाना है. प्रभात खबर अौर एसबीआइ द्वारा आयोजित इस अभियान के तहत कुल आठ स्कूल जुड़ेंगे. प्रत्येक स्कूल से पेंटिंग्स प्रतियोगिता में तीन-तीन विजयी प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा, जो फाइनल प्रतियोगिता में शामिल हो सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version