सीएम आवास घेरने जा रहे शिक्षकों को पुलिस ने रोका, आठ को मुख्यमंत्री से होगी वार्ता
रांची : झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तेल सीएम आवास घेरने जा रहे शिक्षकों को पुलिस ने राजभवन के समक्ष रोक दिया. सीएम आवास का घेराव करने के लिए राज्य भर के इंटर कॉलेज, स्थापना अनुमति प्राप्त हाइस्कूल, मदरसा व संस्कृत स्कूल के शिक्षक रांची आये थे. शिक्षक मोरहाबादी में जमा […]
रांची : झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तेल सीएम आवास घेरने जा रहे शिक्षकों को पुलिस ने राजभवन के समक्ष रोक दिया. सीएम आवास का घेराव करने के लिए राज्य भर के इंटर कॉलेज, स्थापना अनुमति प्राप्त हाइस्कूल, मदरसा व संस्कृत स्कूल के शिक्षक रांची आये थे. शिक्षक मोरहाबादी में जमा हुए.
मोरहाबादी से दिन के 12:15 बजे मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए निकले. मोरहाबादी से निकलने के बाद शिक्षक डॉ श्यामा मुखर्जी विवि होते हुए सीएम आवास जाना चाहते थे. वहां पहले से ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी. वहां काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. इसके बाद आंदोलनकारी शिक्षक आगे बढ़ते हुए एसएसपी आवास के समक्ष पहुंचे, वहां से सीधे मुख्यमंत्री आवास जाने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने शिक्षकों को वहां भी आगे बढ़ने से रोक दिया. शिक्षक जबरन आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे थे.
सड़क पर बैठ गये हजारों शिक्षक
एसएसपी आवास के समक्ष रोके जाने से आक्रोशित शिक्षक वहीं बीच सड़क पर बैठ गये. शिक्षकों के सड़क पर बैठने से सड़क जाम हो गयी. शिक्षक सरकार विरोधी नारा लगाने लगे. लगभग 10 मिनट तक शिक्षक सड़क पर बैठे रहे. पुलिस शिक्षकों से धरना से उठने का आग्रह कर रही थी. सड़क से नहीं उठने पर पुलिस ने शिक्षकों को कार्रवाई की चेतावनी दी.
इसके बाद भी शिक्षक उठने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे. काफी मान-मनौवल के बाद शिक्षकों ने धरना समाप्त किया. इसके बाद फिर रेडियम रोड, कचहरी चौक होते हुए शिक्षक राजभवन पहुंच गये. राजभवन के समक्ष भी पुलिस ने शिक्षकों को आगे बढ़ने से रोक दिया.
आगे बढ़ना चाहते थे शिक्षक, हुई धक्का-मुक्की
शिक्षक राजभवन के समक्ष की गयी बैरिकेडिंग को तोड़ कर आगे बढ़ना चाहते थे. इस दौरान पुलिस व शिक्षकों के बीच जम कर धक्का-मुक्की हुई. प्रशासन की अोर से चेतावनी दी गयी कि अगर बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया गया, तो पुलिस लाठी चार्ज कर सकती है. इसके बाद भी शिक्षक अड़े रहे. बाद में शिक्षक राजभवन के समक्ष धरना पर बैठ गये.
आठ को मुख्यमंत्री से होगी वार्ता
राजभवन के समक्ष धरना पर बैठे शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए मुख्यमंत्री आवास ले जाया गया. मोर्चा के रघुनाथ सिंह ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया कि आठ अक्तूबर को मुख्यमंत्री के साथ वार्ता होगी. मोर्चा की मुख्य मांगों में वर्ष 2004 व 2015 की नियमावली के अनुरूप अनुदान देना और वित्तरहित शिक्षा नीति समाप्त करना शामिल है. घेराव करनेवालों में सुरेंद्र झा, नरोत्तम सिंह, विजय झा, मनोज कुमार सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, अमरेश कुमार, पीके सिंह समेत अन्य शिक्षक शामिल थे.