Advertisement
15 दिन में चारा घोटाला के आरोपी लालू को तीसरी बार आया चक्कर, गिरते-गिरते बचे
रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के आरोपी लालू प्रसाद चक्कर आने की समस्या से परेशान हैं. शुक्रवार को तड़के चार बजे शौचालय जाते वक्त उन्हें चक्कर आ गया. वे गिरते-गिरते बचे. कमरे में उनके साथ देखभाल के लिए नियुक्त अटेंडेंट ने किसी तरह उन्हें संभाला. बेड पर बिठाने के बाद […]
रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के आरोपी लालू प्रसाद चक्कर आने की समस्या से परेशान हैं. शुक्रवार को तड़के चार बजे शौचालय जाते वक्त उन्हें चक्कर आ गया. वे गिरते-गिरते बचे. कमरे में उनके साथ देखभाल के लिए नियुक्त अटेंडेंट ने किसी तरह उन्हें संभाला.
बेड पर बिठाने के बाद नर्स को बुलाया गया. उनके बीपी व शुगर की जांच की गयी, जाे सामान्य मिला. सुबह जब इलाज कर रहे डॉक्टर उनकी जांच करने आये, तो उन्हाेंने इस समस्या के बारे में जानकारी दी. डॉक्टरों ने लालू प्रसाद को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे किसी हाल में अकेले बेड से नहीं उतरें. किसी का सहयोग लेकर ही शौचालय जायें.
गौरतलब है कि लालू प्रसाद को बीते 15 दिनों में तीसरी बार चक्कर आया है. इससे पहले दो बार लालू प्रसाद को चक्कर आ चुका है. लगातार चक्कर आने से लालू प्रसाद घबराने लगे हैं. उनको यह आशंका सता रहा है कि वे कहीं गिर नहीं जायें. हालांकि, डॉक्टरों ने एशियन हार्ट से भी संपर्क किया है, जिसमें लालू प्रसाद को न्यूरोलॉजिकल समस्या की अाशंका जतायी है. लालू प्रसाद का शुगर लेवल भी सामान्य चल रहा है. संक्रमण कम हो गया है, जिससे एंटीबायोटिक बंद कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement