रांची : 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस समारोह के मौके पर प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. कैलाश खेर के कार्यक्रम पर खर्च करने के लिए वित्त विभाग ने 35 लाख रुपये आवंटन पर सहमति प्रदान कर दी है. पूर्व में पर्यटन, कला संस्कृति विभाग ने कैलाश खेर के कार्यक्रम पर तीन करोड़ रुपये खर्च करने की अनुमति मांगी थी. इसमें से 50 लाख रुपये श्री खेर को कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए और 2.5 करोड़ रुपये राज्य स्थापना दिवस पर पांच मिनट का एक गाना लिखने के लिए देने की बात कही गयी थी.
हालांकि, वित्त विभाग ने उक्त प्रस्ताव पर सहमति नहीं दी. बाद में कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा के बाद 35 लाख रुपये प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी. यह राशि कैलाश खेर और उनके दल को कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए दी जायेगी. श्री खेर की टीम के आने-जाने व रहने-खाने की व्यवस्था पर अलग से राशि खर्च की जायेगी.