रांची : चावल व्यवसायी की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, घंटों जाम, सीएम ने कहा, 72 घंटे में अपराधी होंगे गिरफ्तार
रांची : रांची में चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह होड़ा की हत्या के विरोध में शनिवार को सड़क पर लोग उतरे. इसमें मृतक के परिजन, व्यवसायी, विपक्षी दल के लोग समेत अन्य शामिल थे. सुजाता चौक के पास प्रदर्शन कर लोगों ने कहा कि शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जायेगा. एसएसपी […]
रांची : रांची में चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह होड़ा की हत्या के विरोध में शनिवार को सड़क पर लोग उतरे. इसमें मृतक के परिजन, व्यवसायी, विपक्षी दल के लोग समेत अन्य शामिल थे. सुजाता चौक के पास प्रदर्शन कर लोगों ने कहा कि शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जायेगा.
एसएसपी अनीश गुप्ता के आश्वासन के बाद करीब 12 बजे लोग मान गये. वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिवंगत व्यवसायी नरेंद्र सिंह होड़ा के पुत्र से फोन पर बात कर दुख जताया. साथ ही आश्वासन दिया कि किसी भी कीमत पर अपराधी नहीं बचेंगे. उन्होंने कहा कि डीजीपी व गृहसचिव को 72 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आदेश दे चुके हैं. सीएम श्री दास ने अपने प्रतिनिधि के रूप में सांसद रामटहल चौधरी, संजय सेठ और दीपक मारू को बातचीत के लिए उनके घर भेजा.
इधर, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अधिकारियों के साथ की बैठक
मामले को गंभीरता से लेते हुए 72 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आदेश अधिकारियों को दिया.सीएम ने मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, डीजीपी डीके पांडेय व डीजी मुख्यालय पीआरके नायडू को तलब किया. उनसे व्यवसायी हत्याकांड के बारे में पूछा. साथ ही अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली.
इसके बाद उन्होंने कहा कि 72 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार करें. हर हाल में विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखें. सीएम ने यह भी निर्देश दिया कि वैसे जिले जो विधि व्यवस्था के लिहाज से ज्यादा संवेदनशील है, वहां खुद एडीजी, आइजी, डीआइजी रैंक के अफसर जायें और स्थिति पर नजर रखें. सीएम के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय स्तर से भी 11 बिंदुओं पर एसपी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
गौरतलब है कि शुक्रवार की रात करीब पौने नौ बजे मेन रोड में चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह होड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. शनिवार को मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार हुआ. पुत्र उपेंद्र सिंह ने मुखाग्नि दी. घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी अपराधियों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों का पता लगाने में जुटी है.
पांच बजे शाम से ही अपराधी घटनास्थल पर मौजूद थे
एक सीसीटीवी के फुटेज से पुलिस को यह जानकारी मिली है कि शुक्रवार की शाम पांच बजे ही घटनास्थल के आसपास अपराधी घूम रहे थे. उनके चलने की पूरी गतिविधि कैमरे में कैद है.
हालांकि सीसीटीवी कैमरे की क्वालिटी अच्छी नहीं होने के कारण अपराधियों का चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है. लेकिन फुटेज के आधार पर अपराधियों के चेहरे की बनावट, लंबाई और हुलिये के आधार पर पुलिस स्केच बनाकर अपराधियों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है.
घटना को अंजाम देने के समय किसी अपराधी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. जबकि शाम पांच बजे एक अपराधी ने हेलमेट पहन रखा था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना में अरगोड़ा थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के संलिप्तता की बात सामने आ रही है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.
डीआइजी व एसएसपी ने की बैठक, बनायी रणनीति, छापेमारी :
डीआइजी एवी होमकर व एसएसपी अनीश गुप्ता ने शनिवार की शाम अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अब तक की जांच में मिले तथ्यों की समीक्षा की. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्केच तैयार कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
संत पॉल कॉलेज के गार्ड से भी पुलिस ने की पूछताछ
व्यवसायी हत्याकांड मामले की जांच के लिए रांची पुलिस की एक टीम बहूबाजार स्थित संत पॉल कॉलेज गयी. वहां गार्ड से पूछताछ की गयी. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज दिखाने के लिए कहा. गार्ड ने कॉलेज प्रबंधन को इसकी जानकारी दी. इसके बाद रात नौ बजे एक शिक्षक आये और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज रांची पुलिस को सौंप दिया.
मुख्यमंत्री रघुवर दास के तेवर तल्ख, अफसर किये गये तलब
सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों का चेहरा नहीं दिखा स्पष्ट
घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि शाम पांच बजे से ही अपराधी कर रहे थे व्यवसायी नरेंद्र का इंतजार, चेहरा स्पष्ट नहीं दिखा
तीन अपराधियों की गतिविधियां सीसीटीवी में कैद, घटना को अंजाम देने के वक्त बिना हेलमेट के थे अपराधी, जबकि शाम पांच बजे एक अपराधी हेलमेट पहने था
नौ से 12 बजे तक रांची की ट्रैफिक व्यवस्था रही ध्वस्त
मृतक के परिजन समेत व्यवसायी और विभिन्न दलों के लाेगों ने सुजाता चौक के पास किया विरोध प्रदर्शन , सड़क पर टेंट भी लगाये गये इससे दिन के नौ बजे से 12 बजे तक सड़क जाम के कारण रांची की ट्रैफिक व्यवस्था हो गयी ध्वस्त हो गयी | पेज 04 भी देखें
सीएम ने मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, गृह सचिव एसकेजी रहाटे, डीजीपी डीके पांडेय व डीजी मुख्यालय पीआरके
नायडू को तलब किया
सीएम ने अफसरों से स्पष्ट कहा- विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखें, कोताही
बर्दाश्त नहीं
अब तक क्या हुई कार्रवाई
20 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ जारी
पुलिस की 14 टीम विभिन्न स्थानों पर कर रही छापामारी
सीसीटीवी फुटेज में मिले हुलिये के आधार पर अपराधियों का स्केच बना कर तलाश जारी