झापा के प्रखंड अध्यक्ष की हत्या
नामकुम: झारखंड पार्टी के नामकुम प्रखंड अध्यक्ष जीवन खलखो (34) की सोमवार को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी़ घटना दिन के करीब 12.30 बजे टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के बड़ाम बस्ती से कुछ दूरी पर हुई. जीवन खलखो के सिर तथा सीने के पास पांच गोलियां मारी गयी, जिससे मौके पर उन्होंने दम […]
नामकुम: झारखंड पार्टी के नामकुम प्रखंड अध्यक्ष जीवन खलखो (34) की सोमवार को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी़ घटना दिन के करीब 12.30 बजे टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के बड़ाम बस्ती से कुछ दूरी पर हुई. जीवन खलखो के सिर तथा सीने के पास पांच गोलियां मारी गयी, जिससे मौके पर उन्होंने दम तोड़ दिया.
मौके पर पहुंची टाटीसिलवे पुलिस ने बताया कि सड़क से लगभग 15 फीट दूर जीवन खलखो का शव पड़ा था व उनकी मोटरसाइकिल (यूपी75एच-6222) उनके ऊपर गिरी थी़ घटनास्थल से तीन खोखा पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. .
जेब से मिला एक लाख का चेक : जांच के के क्रम में जीवन खलखो के जेब से एक लाख रुपये का चेक मिला है़ इधर, मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों का कहना था कि जीवन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी़ वह ठेकेदारी के अलावा जमीन खरीद बिक्री का भी काम करता था. हत्या के कारणों को जमीन विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है.