रांची़ : लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने ढिबरी लेकर किया प्रदर्शन
रांची़ : राजधानी में बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ रांची महानगर कांग्रेस ने शनिवार को कुसई कॉलोनी स्थित बिजली बोर्ड के महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान सदस्यों ने ढिबरी, लालटेन व मोमबत्ती लेकर प्रदर्शन किया. महानगर अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि विद्युत बोर्ड की शिथिल कार्यशैली से शहर की जनता परेशान […]
रांची़ : राजधानी में बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ रांची महानगर कांग्रेस ने शनिवार को कुसई कॉलोनी स्थित बिजली बोर्ड के महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान सदस्यों ने ढिबरी, लालटेन व मोमबत्ती लेकर प्रदर्शन किया. महानगर अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि विद्युत बोर्ड की शिथिल कार्यशैली से शहर की जनता परेशान है.
लोड शेडिंग व बहाना बनाकर प्रतिदिन 10-15 घंटे बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है. बिजली बिल जमा करने के बावजूद उन्हें बिजली नहीं दी जा रही है. घेराव के बाद महानगर कांग्रेस ने विद्युत वितरण निगम के उप महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम में अजय नाथ शाहदेव, आभा सिन्हा, सोनाल शांति,ज्योति सिंह मथारू, पूर्णिमा सिंह, योगेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, विशाल सिंह, दीपक राम, आदि थे.