रांची : बिहार के पूर्व मंत्री रमई राम ने शनिवार को रिम्स में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. श्री राम ने कहा कि कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है.
जनता इसका जवाब आगामी चुनाव में देगी. झारखंड में गरीब, किसान, आदिवासियों की जमीन विकास के नाम पर लूटी जा रही है. यह जमीन कम दामों पर कॉरपोरेट घरानों को दिया जा रहा है. राज्य से मजदूरों का पलायन हो रहा है. जनता महंगाई , बेरोजगारी से त्रस्त है. इधर, सरकार दारू बेचवा कर मस्त है. देश एवं राज्य की जनता इनकी नौटंकी को देख रही है. रमई राम के साथ प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता मनोज कुमार पांडेय, राजेश यादव, अफरोज आलम, हेमंत वर्मा, डॉ जनार्दन प्रसाद, सुजीत ठाकुर, बिहार से अविनाश राय, जगन्नाथ शाह, शाहिद खान, बिहार युवा राजद के उमेश झा, प्रदीप यादव समेत कई नेता मौजूद थे.