रांची : शीघ्र हटाया जाये फ्लैग पोस्ट
रांची : पहाड़ी को बचाने के लिए अब शहर के सभी नागरिक को आगे आना होगा. सबसे पहले पहाड़ी के शिखर पर लगाये गये फ्लैग पोस्ट को हटाना होगा. साथ ही वहां हरियाली बनाये रखने का प्रयास करना होगा. उक्त बातें पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्य ललित पोद्दार ने प्रभात खबर से कही. श्री […]
रांची : पहाड़ी को बचाने के लिए अब शहर के सभी नागरिक को आगे आना होगा. सबसे पहले पहाड़ी के शिखर पर लगाये गये फ्लैग पोस्ट को हटाना होगा. साथ ही वहां हरियाली बनाये रखने का प्रयास करना होगा. उक्त बातें पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्य ललित पोद्दार ने प्रभात खबर से कही. श्री पोद्दार ने कहा कि कुछ लोग समिति चलाने के नाम पर इस मंदिर पर एकाधिकार रखना चाहते हैं.
इस कारण से वर्ष 2014 से उन्हें एक भी बैठक में नहीं बुलाया गया. श्री पोद्दार कहते हैं अगर पहाड़ी को हम बचाना चाहते हैं, तो सबसे पहले यहां के वित्तीय प्रबंधन को हमें एक मॉडल की तरह बनाना होगा, जहां हर चीज पारदर्शी हो. पहाड़ी में कहीं पर भी विज्ञापन पट्ट लगाने की जरूरत नहीं है. मंदिर की धर्मशाला में विवाह कार्य शुरू किया जाये. यहां किसी कॉरपोरेट कार्यालय की जरूरत नहीं है. पहाड़ी की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए योगदा मठ, रामकृष्ण मिशन, चिन्मय मिशन आश्रम के स्वामी को यहां के लिए परामर्शी के रूप में नियुक्त किया जाये.