11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आपराधिक गिरोह के लोगों को करें गिरफ्तार : डीजीपी

विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जिलों को दिया गया टास्क रांची : पुलिस के लिए लगातार चुनौती पेश कर रहे अपराधी अमन श्रीवास्तव, विकास तिवारी, सुजीत सिन्हा, गेंदा सिंह व संदीप थापा के गुर्गों को गिरफ्तार करने का आदेश डीजीपी डीके पांडेय ने दिया है. इस संबंध में शनिवार को पुलिस मुख्यालय के स्तर […]

विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जिलों को दिया गया टास्क

रांची : पुलिस के लिए लगातार चुनौती पेश कर रहे अपराधी अमन श्रीवास्तव, विकास तिवारी, सुजीत सिन्हा, गेंदा सिंह व संदीप थापा के गुर्गों को गिरफ्तार करने का आदेश डीजीपी डीके पांडेय ने दिया है. इस संबंध में शनिवार को पुलिस मुख्यालय के स्तर से आदेश जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि अगर गिरोह के सरगना जेल से बाहर हैं, तो उन्हें भी पकड़ कर जेल भेजा जाये. अगर इनकी गिरफ्तारी नहीं होती है, तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर जिलों के एसएसपी और एसपी सुनिश्चित कराएं. इस संबंध में की गयी कार्रवाई की समीक्षा सीआइडी के एडीजी हर सप्ताह करेंगे. फिलवक्त फरार अमन श्रीवास्तव और उसके गिरोह के द्वारा लगातार कोयला कारोबारियों को धमकी दिये जाने की बात पिछले दिनों सामने आ चुकी है़

जेल में बंद अपराधियों पर रखें नजर

डीजीपी ने जेलों में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश एसपी, एसएसपी, डीअाइजी, आइजी व एडीजी रैंक के अफसरों को दिया है. साथ ही सीआइडी व विशेष शाखा के अफसरों को अपराधियों की सूक्ष्म निगरानी करने को कहा गया है.

जिलों के एसएसपी व एसपी को दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश

संवेदशील इलाकों में जिला पुलिस पैदल गश्ती करे.

पीसीआर वाहनों द्वारा संवेदनशील स्थानों पर एक किमी की परिधि में संदिग्ध वाहनों, मोटरसाइकिलों, ट्रिपल लोडिंग करने वालों की पहचान करें.

फरार अपराधियों, वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाएं. प्रत्येक दिन कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट डीजी कंट्रोल रूम को भेजें.

सात जुलाई से नौ जुलाई तक लगातार एस ड्राइव सभी जिलों में चलाया जाये.

हर जिले में डीएसपी के द्वारा शाम सात बजे से रात 10 बजे तक अपने कार्य क्षेत्र में कार्यरत सभी पीसीआर वाहनों, थानों, मोबाइल, बीट पुलिस, गश्ती पार्टी की स्वयं चेकिंग कर सुनिश्चित करें कि वे क्षेत्र में क्रियाशील रहें.

एसएसपी और एसपी शाम सात बजे से रात के नौ बजे तक अपराधग्रस्त और संवेदनशील क्षेत्रों में स्वयं भ्रमण कर डीएसपी, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी, पीसीआर आदि की सार्थकता का निरीक्षण करें.

शहरी क्षेत्र के थानों को मोटरसाइकिल उपलब्ध करायी जाये. किसी भी परिस्थिति में मुंशी या पुलिस केंद्र के स्टाफ को सरकारी मोटरसाइकिल आवंटित नहीं किया जाये. मोटरसाइकिल का इस्तेमाल सिर्फ थाना स्तर पर संवेदनशील क्षेत्रों में गश्ती के लिए हो.

एसएसपी और एसपी अपने थाना क्षेत्र में पिछले सप्ताह हुई आपराधिक घटना की समीक्षा हर शुक्रवार को करें. इसकी रिपोर्ट सीआइडी एडीजी को भेजें.टाउन आउट पोस्ट को क्रियाशील बनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें