11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : चुनौतियों का सामना कर रही है रांची स्मार्ट सिटी

17 स्मार्ट शहरों के लिए आयोजित वर्कशॉप इंप्लीमेंटेशन में बोले कुणाल रांची : पूर्वी और मध्य भारत के 17 स्मार्ट शहरों के लिए आयोजित वर्कशॉप इंप्लीमेंटेशन के दूसरे दिन शनिवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी कुणाल कुमार ने कहा कि रांची समेत देश के 100 शहरों में स्मार्ट सिटी बनायी जा रहा […]

17 स्मार्ट शहरों के लिए आयोजित वर्कशॉप इंप्लीमेंटेशन में बोले कुणाल
रांची : पूर्वी और मध्य भारत के 17 स्मार्ट शहरों के लिए आयोजित वर्कशॉप इंप्लीमेंटेशन के दूसरे दिन शनिवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी कुणाल कुमार ने कहा कि रांची समेत देश के 100 शहरों में स्मार्ट सिटी बनायी जा रहा है. बिना चुनौतियों के कोई शहर स्मार्ट नहीं बन सकता है. रांची स्मार्ट सिटी भी चुनौतियों का सामना कर रही है. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर व आइटी सेक्टर के कई प्रोजेक्टों में परेशानी आ रही है. चुनौतियों से पार पाने के लिए नयी टीम बनायी गयी है. प्रोजेक्टों को रूटीन ब्यूरोक्रेटिक प्रोसेस में नहीं फंसाते हुए अलग तरीके से मैन पावर, फाइनेंस व नये इनोवेशन की मदद से जल्द पूरा करना चाहिए.
कुणाल कुमार ने कहा कि अब तक मिशन के लिए लगभग 80,000 करोड़ का टेंडर निकाल दिया गया है. करीब 9000 करोड़ के प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं. 40,000 करोड़ का काम जमीनी स्तर पर चल रहा है.अगले दो-तीन सालों में देश में कई स्मार्ट सिटी तैयार हो जायेगी. रांची में भी स्मार्ट सिटी बनाते समय उसकी पहचान को बरकरार रखा जायेगा. स्मार्ट सिटी मिशन को पूरा करने के लिए मिशन से जुड़े सभी स्टॉक होल्डरों जैसे टूरिज्म, इंडस्ट्री, कल्चलर आदि को मिल कर काम करने की जरूरत है.
स्मार्ट सिटी कोई मंजिल नहीं, बल्कि एक सफर है. सफर का हर पड़ाव मंजिल है. कार्यशाला में दिसंबर तक की योजनाओं की संभावित प्रगति पर रिपोर्ट पेश की गयी. 17 शहरों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में आवंटित राशि, उसकी प्रगति रिपोर्ट और वर्क कंपलीशन पर चर्चा हुई. वॉटर सप्लाई स्कीम, डाटा सिक्योरिटी, ट्रैफिक कंट्रोल और साफ-सफाई दुरुस्त करने के लिए कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर जैसे विषयों पर विमर्श हुआ. विभिन्न शहरों के सीइओ और प्रतिनिधियों ने इन योजनाओं में आनेवाली चुनौतियों पर चर्चा की.
सफल शहरों के प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों ने काम के दौरान आनेवाली परेशानियों से निबटने का तरीका बताया. कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी के निदेशक राहुल कपूर, झारखंड सरकार के योजना वित्त विभाग के विशेष सचिव प्रशांत कुमार, रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के सीइओ आशीष सिंहमार सहित ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन, राउरकेला, बिहार शरीफ, मुजफ्फरपुर और भागलपुर के सीइओ और विशेषज्ञ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें