11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 रुपये में करें रांची की सैर, 10 मिनट में आपके घर तक पहुंचेगी इको

अब ओला और उबर की तर्ज पर राजधानी में चलेंगे ई-रिक्शा कंपनी ने जारी किये तीन हेल्प लाइन नंबर, जल्द लांच होगा एप केवल रेलवे स्टेशन के लिए देने होंगे 100, एयरपोर्ट के लिए 150 रांची : रांची नगर निगम और इको गाड़ी कंपनी के संयुक्त प्रयास से राजधानी रांची में ओला व उबर की […]

अब ओला और उबर की तर्ज पर राजधानी में चलेंगे ई-रिक्शा
कंपनी ने जारी किये तीन हेल्प लाइन नंबर, जल्द लांच होगा एप
केवल रेलवे स्टेशन के लिए देने होंगे 100, एयरपोर्ट के लिए 150
रांची : रांची नगर निगम और इको गाड़ी कंपनी के संयुक्त प्रयास से राजधानी रांची में ओला व उबर की तर्ज पर ई-रिक्शा सेवा का परिचालन शुरू हो गया है. ‘ईको गाड़ी’ नाम से शुरू की गयी इस योजना के पहले चरण में ने 30 ई-रिक्शों की सेवा शुरू की है.
कंपनी के अधिकारियों की मानें, तो ड्राइवरों की कमी के कारण 30 वाहन से इस सेवा की शुरुआत की गयी है. जैसे-जैसे ड्राइवर मिलते जायेंगे, ई-रिक्शों की संख्या बढ़ती जायेगी. कंपनी द्वारा शुरू की गयी इस सेवा के तहत लोग 60 रुपये में शहर के किसी एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जा सकते हैं. हालांकि, बुकिंग से चलनेवाली इस सेवा के तहत रेलवे स्टेशन जानेवाले यात्रियों से 100 रुपये और एयरपोर्ट जानेवाले यात्रियों से 150 रुपये लिये जायेंगे.
10 मिनट में ई-रिक्शा पहुंचेगा घर तक
ईको गाड़ी सेवा को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए कंपनी ने चार हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं. 9117575789, 9117575595, 7892102635, 9661633820 पर फोन करके ई-रिक्शा बुक कर सकते हैं. बुक होने के 10 मिनट के अंदर ई-रिक्शा उनके घर के दरवाजे पर होगा. कंपनी के प्रोपराइटर अक्षय मालपानी की मानें, तो सेवा को सुचारु रूप से चलाने के लिए एप भी डेवलप कराया जा रहा है. एक माह के अंदर लोग एप के माध्यम से भी इसकी बुकिंग कर सकेंगे.
ऑटो चालकों की मनमानी पर लगेगी रोक
आमतौर पर शहर के किसी भी मोहल्ले से रेलवे स्टेशन या अन्य जगहों पर बुकिंग में जानेवाले लोगों से ऐसे वाहन चालक कम से कम 200-250 रुपये वसूलते हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि रांची नगर निगम और ईको गाड़ी द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गयी इस सेवा से आॅटो चालकों की मनमानी पर रोक लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें