रांची : विजय कुजूर बने झारखंड पुलिस सर्विस एसो. के अध्यक्ष
रांची : झारखंड पुलिस सर्विस एसोसिएशन का द्वितीय वार्षिक महाधिवेशन लाइन टैंक रोड स्थित झारखंड पुलिस एसोसिएशन के सभागार में संपन्न हुआ. सर्वसम्मति से अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी निर्विरोध चुने गये़ विशेष शाखा के डीएसपी विजय अाशीष कुजूर को अध्यक्ष, सतीश चंद्र झा को महामंत्री, अनिल शंकर, सूरज कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, जैप-टू के डीएसपी […]
रांची : झारखंड पुलिस सर्विस एसोसिएशन का द्वितीय वार्षिक महाधिवेशन लाइन टैंक रोड स्थित झारखंड पुलिस एसोसिएशन के सभागार में संपन्न हुआ. सर्वसम्मति से अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी निर्विरोध चुने गये़
विशेष शाखा के डीएसपी विजय अाशीष कुजूर को अध्यक्ष, सतीश चंद्र झा को महामंत्री, अनिल शंकर, सूरज कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, जैप-टू के डीएसपी अमित कच्छप, डीएसपी बेड़ो संजय कुमार को संयुक्त सचिव तथा कोषाध्यक्ष के रूप में जैप-10 की डीएसपी यशोधरा को चुना गया़
चुनाव के बाद अधिवेशन की बैठक हुई, जिसमें पूर्व का लेखा-जोखा पूर्व के पदाधिकारियों द्वारा पटल पर रखा गया, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित कर दिया़ महाधिवेशन में जो प्रस्ताव लाये गये, उसमें संघ की नियमावली को सर्वसम्मति से पारित किया गया़ सभा पटल पर वर्दी भत्ता, वेतन विसंगति, प्रोन्नति में विलंब, राशन भत्ता, प्रशिक्षण भत्ता, प्रस्तावित 13 माह का वेतन, संघ के पदाधिकारियों की पोस्टिंग मुख्यालय के किसी ईकाई में सुनिश्चित करने, असमय स्थानांतरण को रोकने से संबंधित मांगों का रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया़
सभा में देवघर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव, डीएसपी इंद्रमणी चौधरी, राजकुमार मेहता, दिलीप खलखो, राधा प्रेम किशोर, डीएसपी सुनील सिंह, भाेला प्रसाद सिंह, सेवानिवृत्त डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा सहित कई डीएसपी उपस्थित थे़